दयाशंकर सिंह को मिली जमानत
मऊ। भाजपा से निष्काषित नेता दयाशंकर सिंह के मामले में शनिवार को एडीजे चतुर्थ डाॅ अजय कुमार के न्यायालय में जमानत पर बहस के तर्को को सुनने के बाद मामले के तथ्य और परिस्थितियो को देखते हुये जमानत अर्जी किया मंजूर , न्यायालय परिसर के बाहर समर्थकों व भाजपा नेताओं की काफी भीड़ जुटी। पुलिस और पीऐसी कि कड़ी चौकसी बनी हुये थी। बताते चले कि भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बसपा मुखिया के उपर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद लखनऊ में बसपा नेेताओं ने मुकदमा दर्ज कराया। दबाब के बाद लखनऊ क्राइम ब्रांच ने बक्सर से दयाशंकर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें मऊ कोर्ट में पेश किया गया था न्यायालय ने जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मे बाइक सवार की मौत
मऊ: दोहरीघाट-मधुबन मार्ग के साईफन बुढ़ावर के समीप शनिवार को लखंदर 20 वर्ष बुढ़ावर से वसियाराम की तरफ मोटर साईकिल से जा रहा था, मधुबन की तरफ से ईंट लदी ट्राली आ रही थी। इतने में आगे का दाहिना पहिया पंक्चर हो गया। सामने से आ रहा लखंदर ट्रैक्टर के सामने आ गया जिससे टक्कर में लखंदर लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। लखंदर के पिता की मौत गत वर्ष घोसी चीनी मिल के समीप ट्रैक्टर ट्राली से ही हुई थी। लखंदर की मां मालती देवी के तीन पुत्रों में यह सबसे छोटा लड़का था, जो मजदूरी कर मां का विशेष ख्याल रखता था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। मां का युवा पुत्र की मौत से रोते रोते बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली, बाइक व शव को कब्जे में ले लिया। चालक फरार हो गया।
पुलिस ने दो चैन स्नेचरों को चोरी की मोटरसाइकिल और कट्टे के साथ किया गिरफ्तार
मऊ : दोहरीघाट थाना अंतर्गत एसओ अरुण कुमार राय और रसुलपुर चौकी इंचार्ज संजय सरोज की टीम ने बेलौली चट्टी पर वाहन चेकिंग के दौरान दो चेन स्नेचरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिला निवासी इन उचक्कों के पास से गत दिनों गोंठा में एक महिला से लूटी गई चैन के अलावा एक तमंचा और कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल भी बरामद की है।
पकङे गये बदमाशों ने चैन गोंठा में एक महिला से छीना हुआ बताया जबकि मोटरसाइकिल भी चोरी का होना स्वीकार किया। बदमाशों ने अपना नाम व पता क्रमश: सौरभ हरिजन निवासी अलाउद्दीन, थाना झिनझिना, जिला शामली और कपिल निवासी तेराभगीरथ थाना झिनझना बताया। पुलिस ने उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
महिला ने अपने ही पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया मुकदमा मऊ : घोसी कोतवाली अंतर्गत ग्राम भैरोपुर निवासी एक महिला ने अपने ही पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे मारपीट किए जाने की बात कहते हुए आए दिन ऐसा किए जाने का आरोप लगाया है।
जमीनी विवाद में मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज मऊ : घोसी कोतवाली अंतर्गत देवाकोल में शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे जमीनी विवाद में मारपीट हो गई हालांकि राजस्व विभाग ने जमीन का सीमांकन कर पत्थर नसब कर दिया है। एक पक्ष की सुनीता, शैलेंद्र, सुधिया एवं आशा देवी घायल हैं। दूसरे पक्ष के रामाश्रय आदि को भी चोट आई है। बहरहाल आशा चौहान ने रामाश्रय सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।