फारूख हुसैन
लखीमपुर( खीरी) निघासन-
नशे की दवा खिलाकर बीए की छात्रा को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्रा के अनुसार नशे की दवा का असर ख़त्म होने के बाद जब छात्रा ने अपने आस पास काफी लोगो को देखा तो उनसे काफी विनती की। छात्रा की विनती से वो लोग उसको वापस उसके गांव के बाहर छोड़कर भाग गए। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी स्नातक की छात्रा है, बुधवार को उसके घर पर कोई नहीं था। आरोप है कि इसका फायदा उठाकर पड़ोस की एक महिला उसके घर आई और उसको अपने साथ बुलाकर लेकर गई। उसके बाद उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। गाँव के ही पांच लोग मिलकर उसे कहीं लेकर गए। देर शाम करीब पांच घंटे बाद जब छात्रा को होश आया तो वहां पर कई लोगों को देखकर वह घबरा गई। आरोप है कि छात्रा के काफी विनती करने पर वह लोग उसे
घर छोंड़ गए। छात्रा ने अपहरण करने के कारणों को बताने से इंकार किया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जमीला पुत्री माजिद, रामधार यादव, प्रकाश यादव, कमलेश कुमार, और चखरा निवासी गोकरन यादव के खिलाफ 363 तथा 366 की रिपोर्ट दर्ज करते हुए छात्रा को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है। एसओ मनोज सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम भेजकर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।