Categories: Crime

शराब प्रकरण के नामजद के बचाव में आए सपा नेता अरुण मणि

  • सपा नेता ने कहा उच्च स्तर पे की जाएगी शिकायत।
  • थानाप्रभारी ने कहा निर्दोष को नही होगी जेल।

महाराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के गांव फुलवरियाँ में बीते दिनों बरामद नकली शराब के जखीरे की घटना शुरू से ही चर्चाओं में रही है। इसमें अब एक नया मोड़ आ गया है, क्षेत्रिय लोगो का आरोप है कि इस प्रकरण में एक निर्दोष को अभियुक्त बनाया जा रहा है।

मालूम हो कि बीते 3 अगस्त को पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने फुलमनहा गांव में स्थित एक मकान में छापेमारी की थी। जिसमे नकली शराब का भारी जखीरा बरामद हुआ था। आबकारी की ओर से दिए गए तहरीर में कुल 5 लोगो के खिलाफ विभिन्न सम्बंधित अपराध की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें एक नाम लालजी का भी आने की चर्चाएं क्षेत्र में शुरू हो गई। इस मामले में सोमवार को निर्दोष बताए जा रहे लालजी के पक्ष मे समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव अंकुर मणि ने ग्रामीणों के साथ थानाध्यक्ष बृजमनगंज अशोक कुमार सिंह से मुलाकत की सपा नेता  ने कहा कि इस मामले में लालजी को फर्जी फंसाया गया है जो कि निर्दोष है। साथ ही पुलिस कार्यवाही पर सवाल खड़ा करते हुए सपा नेता ने कहा कि उस समय दो लोग हिरासत में लिए गए थे। जिन्हें छोड़ दिया गया, आखिर क्यों? थानाध्यक्ष  सिंह ने कहा की पुलिस की ओर से निष्पक्ष जाँच की जायेगी दोषी बक्शे नही जायेगे और निर्दोष जेल नही जायेंगे। फ़िलहाल नेता द्वय ने  कहा इस मामले में उच्चस्तरीय शिकायत की जायेगी।
अब यहाँ प्रश्नगत विषय यह है कि जब प्रकरण विवेचना में है और पुलिस विवेचना कर रही है उस समय इस प्रकार की लामबंदी क्या सत्ता का दुरूपयोग नहीं कहा जायेगा, जिसके द्वारा किसी एक को क्लीन चिट एक नेता द्वारा दे दी गई है। जो भी हो घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

1 hour ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

4 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 hours ago