- पटवाई एसओ पर पीड़ित परिवार को फटकार लगाने का आरोप।
रामपुर। ललित। थाना पटवाई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मतवाली में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे अली अहमद पुत्र जुम्मा के घायल होने का समाचार प्राप्त हुवा। घायल अली अहमद के अनुसार मामला कल शाम 6:00 बजे का है जब वह थाना अजीम नगर के मुरसैेना गांव में अपनी बिरादरी की पंचायत में गया था। वापस घर लौटते वक्त ग्राम चंडिका मदारपुर के पास अचानक आरोपी पक्ष के अखलाख पुत्र नूर आलम भूरा पुत्र साकिर हुसैन ने अपनी बुलट गाड़ी से अली अहमद को ओवरटेक कर उसे रोक लिया। उसके रुकते ही आरोपियों के अन्य साथी गाड़ी लेकर मौके पर आ गए आरोपी पक्ष के लोगो ने उसको गाड़ी में डाल कर उसके मुंह में कपड़ा बांधकर कहीं जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की नियत से सड़क पर छोड़ दिया। जैसे ही चंडिका मदारपुर के ग्रामीणों ने देखा किसी युवक को गाड़ी में कुछ लोग डाल कर जबरन उसके साथ मारपीट कर ले कर जा रहे थे उसी दौरान उन्होंने पीड़ित के गांव के प्रधान को सूचना दी सभी लोग प्रधान के साथ चंडिका मदारपुर गांव के पास पहुंच गए।
पीड़ित का आरोप है कि वह जब पटवाई थाने पहुंचा तो एस०ओ० ने उसकी एक न सुनी और पीड़ित पर ही जमकर लाठियां भांजी।
इस घटना की जानकारी जब पीड़ित के सम्बंधित गाँव में पता चली तो ग्रामीणों में रोष आ गया और वह पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के आवास पर ट्रैक्टर ट्राली भरकर आ गए. मगर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हो पाई थी जिसके बाद आज फिर सुबह कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर पीड़ित और ग्राम प्रधान छोटेलाल ने एसपी से मुलाकात की जहां एसपी ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का पटवाई एसओ को आदेश दिया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पटवाई एसओ से आरोपी पक्ष से सांठ गांठ कर ली है पटवाई थाना अध्यक्ष पीड़ित कि नहीं सुन रहे है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है एसपी संजीव त्यागी के सामने घायल अली अहमद को पेश किया गया जहां एसपी ने कार्यवाही का पूरा भरोसा दिलाया।