नवनियुक्त ज़िलाधिकारी का हुवा स्वागत।
आज शाम 5:00 बजे जिला विकास भवन सभागार में डीएम अमित किशोर का अधिनस्त अधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया जहां डी०एम० अमित किशोर ने अधिकारियों से बातचीत कर विकास कार्यों को लेकर सुझाव मांगे। पत्रकारों द्वारा चाइनीज़ माझे को लेकर सवाल पूछे जाने पर अमित किशोर ने कहा कि रक्षाबंधन नजदीक आ गया है और चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को चाइनीज मांझा नहीं भेजने दिया जाएगा यदि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में आया तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही खनन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जहां जहां भी खनन हो रहा है उस जगह पर हमारे अधिकारी और पुलिस के आला अफसर जाकर खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगे और जो भी जिस तहसील का एसडीएम या थाना प्रभारी है वह अपने-अपने क्षेत्रों में खनन माफियाओं पर शिकंजा कस कर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया जायेगा।
महासम्मेलन में व्यापारी दिल्ली रवाना हुए
आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी दिवस के उपलक्ष्य में ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली के लिए सुबह 5:00 बजे बस द्वारा भारी तादाद में व्यापारी रवाना हुए। जिसका नेतृत्व ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। महा सम्मेलन में जाने वाले व्यापारी अमित गोयल, राजीव अग्रवाल, नरेश अरोरा, विनोद रस्तोगी, गौरव जैन, चंद्रप्रकाश रस्तोगी, लक्खा सिंह, जगन्नाथ चावला, हरीश अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, जतिन, गुलशन अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, प्रदीप खंडेलवाल आदि है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन।
आज दिनॉक 9 अगस्त 2016 से शुरू हो रहे प्रदेश व्यापी जिला मुख्यालयों पर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसियेशन ने सरकार द्वारा 25 मई को हुऐ लिखित समझौते के बाद भी मानदेय में वृद्वि न करने बिना किसी तैयारी व चर्चा के जल्दबाजी में “हौसला पोषण मिशन” नाम से नई योजना लाकर उसमें काम का भारी बोझ लादने, ग्राम प्रधानों के साथ जबरन संयुक्त खाता खुलवाने ,माननीय न्यायालय के निर्देशों में विभागीय शासनादेशों का उल्लंघन करते हुये जबरन बी0एल0औ0 डयूटी थोपने कई-कई माह से मानदेय न मिलने व वर्षों से आंगनबाडी सेन्टरों का किराया पोषाहार ढुलाई , भत्ता न मिलने पर गहरा रोष प्रकट किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से एसोसिएशन जनपद मैनपुरी में 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आंगनबाडी कर्मचारियों की मांगों का भी समर्थन करते हुये प्रशासन व डी०पी0ओ0 के रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की ।