मऊ : दो दिन से गायब मिले किशोर का शव अब नए संदेहों को जन्म देने लगा है। पोस्टमार्टम के लिए लाया गया शव पूरी तरह से कंकाल निकला। हड्डियों के ढांचे के भीतर पूरी तरह से खोखले शरीर में अंदर के सारे अंग गायब निकले। इससे एक ओर जहां इस प्रकरण में मानव अंग तस्करों का हाथ होने की आशंका उत्पन्न हो रही है, वहीं इसे परिस्थितिवश कीड़ों द्वारा साफ कर देने की भी बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए कुछ भी न मिलने से स्थानीय चिकित्सकों द्वारा हाथ खड़ा कर दिया गया जिससे जिला प्रशासन ने उसे फोरेंसिक जांच के लिए बीएचयू के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। शव के साथ परिजन भी बीएचयू के लिए रवाना हो गए।
मामला मधुबन थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव से संबंधित है। गांव में बीते 6 अगस्त को हुई किशोर की मौत मामले में मानव अंग की तस्करी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वहीं राजनीतिक हलके से भी इसमें कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है। 48 घंटे से लापता 14 वर्षीय सोनू पुत्र श्रीप्रकाश यादव का क्षत-विक्षत शव मिला तो उसकी पहचान सही सलामत कपड़ा देखकर ग्रामीणों ने की। उसी दिन मानव अंग की तस्करी का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्का जाम किया था जहां से शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।