फारूक।
लखीमपुर (खीरी) भारत नेपाल सीमा पर बरसात के मौसम का फायदा तस्कर जोरों से उठा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को भारत से प्रतिबंधित घरेलू सामान व कपड़ा तस्करी कर नेपाल लें जाया जा रहा था। साढ़े तीन लाख रूपये के प्रतिबंधित समान के साथ दो नेपाली युवकों को एस एस बी 39 बटालियन गौरीफटा के जवानो ने पिलर संखया 170 एबी के पास से पकड़ा हैं !
एसएसबी को रात में सूचना मिली की बरसात का फ़ायदा उठाते हुये तस्कर भारत से कुछ समान लें जाने की फिराक मे हैं ! सूचना मिलते ही एस आई सुरेश जाट जवानो की टीम को लेकर जब पिलर संखया 170/एबी की तरफ़ जा रहे थे तभी दो संदिग्ध लोग घाट के पास जाते दिखाई दिए। एसएसबी के जवानो को देख दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया तो जवानो ने दोनों युवनकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और पूँछ ताछ की तो पता चला की यह दोनों युवक तस्करी कर माल नेपाल ले जा रहे हैं । जिन्होंने कुछ माल वही जंगल की झड़ी मे छुपा रखा हैं। बरामद माल और दोनों युवकों को जवान एसएसबी कैंप मे ले आये। बरामद माल में सैंडिल, तम्बाकू, दाल, लेडीज सूट, थान कपडा आदि समान हैं पकडे गये दोनों युवकों ने अपना नाम ओमप्रकाश व पूरन सिंह निवासी धनगढ़ी जिला कैलिली (नेपाल) बताया हैं। बरामद प्रतिबंधित समान की कीमत तीन लाख पचास हजार रूपये आंकी गई हैं माल का सीजर बनाकर दोनो पकडे गये नेपाली युवकों को कस्टम की सुपुर्दगी मे दे दिया गया हैं । बताते चले इन दिनो भारत से नेपाल के प्रस्तावित मार्ग से दाल ,चीनी ,किराना, ड्राईफूड आदि प्रतिबंधित समान की तस्करी जोरों पर चल रही हैं। प्रतिदिन सैकडों कुंटल चीनी, दाल आदि प्रतिबंधित समान तो रिक्शा, बाइक, साइकिल, व तिरपाल बंद गाडियों से चोरी छिपे भारत से नेपाल भेजा जा रहा हैं ।