प्रमोद दुबे व हरिशंकर सोनी।
कादीपुर बस अड्डे के बगल में स्थित जलपान गृह के मालिक 22 वर्षीय अभिषेक सिंह की दूकान में लगे तार में फैले करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृदुभाषी व मिलनसार अभिषेक सिंह अपने व्यवहार के चलते पिता की मृत्यु के बाद कादीपुर में सबसे प्रसिद्ध चाय के विक्रेता हो चुके थे। उनको लोग भीम सिंह नाम से पुकारते थे। भीम की मृत्यु से पूरा बाज़ार शोक में डूब गया। मृतक के परिवार में मातम का माहौल छा गया है। मृतक परिवार को सांत्वना देने क्षेत्रीय विधायक पहुचे मृतक के घर।
नहीं रुक रही कादीपुर में चोरी की घटना
कोतवाली से पचास मीटर की दूरी पर चोरो ने दी पुलिस को खुली चुनौती और मोबाइल की दुकान से डेढ़ लाख का माल साफ किया कादीपुर पुलिस सोती रही कुम्ही डडि़या निवासी डीके सिंह की मोबाइल साप तहसील के बगल मे है जिसमे चोरो ने दो लैपटाप लाखो रूपयो की मोबाईल पर हाथ साफ किया कादीपुर पुलिस इसके पहले सुजित मोबाइल केयर की साप में हुई चोरी का कोई खुलासा नही किया था जिसका फायदा चोरो ने पुनः उठाया जिसमे कादीपुर पुलिस की निष्क्रियता सामने आती है