संजय ठाकुर
मऊ : शुक्रवार के दिन जनपद पुलिस का एक अत्यंत अमानवीय चेहरा सामने आया। थाना सरायलखंसी के बेलचौरा के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, मगर सूचना के बाद भी घंटों पुलिस नहीं पहुंची। थाना सरायलखंसी व दक्षिणटोला की पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र बताते हुए मामले को टालती रहीं। मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद जब मामला गरम हुआ और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में गया तब जाकर सरायलखंसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
?हुआ यह कि दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के अछार गांव का निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार शुक्रवार की सुबह बेलचौरा के पास गोदान एक्सप्रेस की चपेट में आकर कट गया। उसकी वहीं घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेन के गुजर जाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी शिनाख्त की। इसी बीच सूचना थाना सरायलखंसी को दी गई मगर पुलिस ने लोकेशन पूछ उसे दक्षिणटोला क्षेत्र का बताते हुए मामला टाल दिया। दक्षिणटोला पुलिस ने भी यही काम किया। पुलिस की संवेदनहीनता के चलते शव ट्रैक पर चार घंटे तक पड़ा रहा। अंतत: उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद थानाध्यक्ष सरायलखंसी ज्ञानेश्वर मिश्र मौके पर मय दल-बल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आए। उसके परिजनों की मौजूदगी में आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।