फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी)। पलिया नगर के ग्राम पटिहन खुशीपुर के एक युवक को गाँव के ही एक दुकान से कुछ सामान लेने के लिये जाते समय एक साँप ने डस लिया पर हैरान कर देने वाली यह बात रही की उसके परिजनों ने उसको पलिया सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न ले जाकर जड़ी बूटी से उसका इलाज करवाने के लिए पलिया नगर के ही मोहल्ला माहीगिरान में लेकर आये, जहाँ मोहल्ले के ही कुछ लोग उसका इलाज करने में जुट गये। परंतु काफी समय बीतने के बावजूद भी यूवक खतरे से बाहर नहीं है। फिर भी युवक के परिजन उसको पलिया सीएचसी लेकर नहीं गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग शाम के सात बजे मनोज पुत्र मोहन प्रसाद उम्र पैतिस वर्ष निवासी ग्राम पटिहन (खुशीराम) गाँव की ही दुकान से कुछ जरूरी सामान लेने के लिये जा रहा था वह रास्ते में ही था तभी रास्ते के बीचो बीच बैठे एक जहरीले साँप ने उसको डस लिया। इस संबंध में परिजनों से बातचीत पर पता चला कि वह इस कठिनाई भरे समय में भी मरीज को पलिया के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर जाना उचित नहीं समझते क्योंकि वहाँ डॉक्टरों का अभाव है और उचित इलाज नहीं हो पाता है। इसलिए मरीज को यहाँ से सीधा जिला अस्पताल भेज दिया जाता है और गरीबों के लिए यह बहुत भारी पड़ जाता है इसलिए वह मरीज का इलाज जड़ी बूटी से करवाना ज्यादा उचित समझते हैं। पलिया नगर के मोहल्ला माहीगिरान में कुछ माहीगीर युवको का दावा है कि वह साँप के जहर को निकालने वाली जड़ी बूटी जंगल से लेकर आते हैं और लोगों का इलाज करते हैं तथा उसका कोई पैसा भी नहीं लेते हैं। उनके दावों के अनुसार अभी तक उनकी जड़ी बूटियों से बहुत से लोग ठीक होकर गये हैं