डीएम साहेब, चर्चा-ए-आम बने रसड़ा तहसील के एनआईसी बाबू
अखिलेश सैनी
बलिया। रसड़ा तहसील में कार्यरत एनआईसी बाबू के कारनामों की खबर आजकल चर्चा-ए-आम है। आम जन का आरोप है कि उक्त बाबू द्वारा जनसेवा केन्द्र के संचालकों द्वारा आन लाइन आवेदन पर जाति, निवास व आय आदि प्रमाणपत्रों के लिये भेजे गये सभी आवदेनों में मात्र एक या दो लेखपालों से प्रमाणित कराकर वापस कर दिया जा रहा है। यही नहीं, कुछ जनसेवा केन्द्रों को छोड़कर शेष जनसेवा केन्द्रों के कार्यो में सुविधा शुल्क के अभाव में काफी विलम्ब कर दिया जाता है।
इससे जनसेवा केन्द्र संचालकों में रोष है। उनके इस कृत्य से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे अधिकाधिक छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। इससे कुछ जनसेवा केन्द्र संचालक काफी लाभान्वित हो रहे है। यदि इनकी आईडी निकालकर जॉच की जाये तो सारी धांधली सामने आ जायेगी। जनसेवा केन्द्र संचालक प्रवीण कुमार यादव, रोहित कुमार गुप्ता, सुमित गुप्ता आदि ने चेताया कि यदि उक्त बाबू के विरूद्घ जांचकर कार्रवाही नहीं की गयी तो वे आंदोलन को विवश होंगे।