आफताब फारूकी।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान भवन के सामने आज भाजपा के उग्र प्रदर्शन के मामले में दारुलशफा चौकी प्रभारी संजय गुप्ता की ओर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, 11 सांसदों, कई विधायकों व पदाधिकारियों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में जानलेवा हमला, बलवा, तोडफ़ोड़, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 29 भाजपा नेताओं को नामजद करते हुए तीन हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा सांसद शिवप्रसाद गुप्ता, कौशल किशोर, अंशुल वर्मा, सावित्री बाई दुबे, छोटे लाल, जगदम्बिका पाल, भोला सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, कुंवर पुष्पेंद्र सिंह बघेल, रेखा वर्मा, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, गोपाल टंडन, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, महेश गुप्ता, जिला मंत्री उर्मिला पासी, पदाधिकारी मुकेश शर्मा, आरपीएस राठौर, विजय बहादुर पाठक, सुनील बंसल, सोनू सिंह, ङ्क्षरकू सोनकर, अभिजात मिश्रा, आशुतोष राय, अनुपमा जायसवाल, रामनारायण साहू व जयप्रकाश के खिलाफ नामजद व तीन हजार अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि अब तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।