Categories: Crime

ज़हरीली गैस से 3 की मौत।

इब्ने हसन ज़ैदी।
कानपुर में जन्माष्टमी के पवन पर्व पर एक घर के तीन लोग काल के गाल में समा गए साथ घर के दो चिराग भी बुझा गए सचेंडी इलाके के कटरा घनश्याम गाव में सीवर टैंक साफ़ करते समय समय माँ सहित दो बेटो की जहरीली गैस से मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.वही गाव में मातम का माहौल व्यापत है

कानपुर शहर  से पंद्रह  किलो मीटर स्थित थाना सचेंडी के कटरा घनश्याम गाव में रहने वाले रामकुमार सविता पत्नी मालती देवी और दो बेटो बबलू और अरविन्द के साथ में रहते  थे.रामकुमार  ने एक साल पहले घर में शौचालय बनवाया था और उसका टेक में बना रखा था जिसकी सफाई  विगत एक साल से नहीं हुई थी और बारिश होने के कारण टैंक  से पानी भर जाने से बहार सड़क पर बहने लगा तभी सुबह बबलू टैंक की सफाई करने के लिए उतरा और काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर तो छोटा भाई अरविन्द भी उस टैंक में उतरा तो लेकिन वहा भी टैंक में मौजूद जहरीली से बेहोश हो गया दोनों की देर तक आवाज ना आने पर माँ मालती देवी टैंक में उतारी और वो भी बेहोश हो गई जिस पर घर के लोग ने ग्रामीणों को आवाज देकर बुलाया और टैंक के ढक्कन को खोला गया तो तीनो लोग जहरीली गैस से बेहोश पड़े है ग्रामीणों ने माँ दोनों बेटो को कानपुर के सरकारी अस्पताल में भारती कराया जहा डाक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज मौत के कारणों का पता लगा रही है
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

20 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

20 hours ago