खुले में शौच से मुक्त हुवे 6 ग्राम के प्रधानों को स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने सौंपा प्रशस्ती पत्र

खुले में शौच से मुक्त हुए 06 ग्राम।
नूर आलम वारसी
बहराइच: समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान अन्तर्गत जिलाधिकारी अभय के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षु आईएएस महेन्द्र सिंह कंवल के नेतृत्व में गाॅवों को खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने का अभियान शुरूआती चरण में सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहा है। विकास भवन सभागार में 28 जुलाई से 02 अगस्त के बीच आयोजित प्रशिक्षण के उपरान्त गठित समूहों के परिश्रम का नतीजा है कि 02 सप्ताह से कम समय में जनपद के छः ग्राम ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम सासापारा, कैमीचक व बबुरहनपुरवा (शाहनेवाज़पुर) तथा ब्लाक फखरपुर के ग्राम ससना, सरायजगना व घासीपुर खूले में शौच की प्रथा से मुक्त हो गये। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह के दौरान जिलाधिकारी अभय ने सम्बन्धित ग्राम के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान को सफल बनाने में जहाॅ पूरी सरकारी मशीनरी ने पूरे उत्साह के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया वहीं सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधानों ने भी अपने ग्राम को खुले में शौच से मुक्त कराये जाने के लिए रात दिन एक कर दिया। इस मुहिम के पीछे ग्राम प्रधानों की कटिबद्धता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि शहनवाज़पुर के युवा ग्राम प्रधान अनिल कुमार निषाद ने संकल्प ले रखा था कि ग्राम को खुले में शौच से मुक्त कराने के बाद ही वह अपनीं शादी करेंगे। दूसरी ओर ग्राम घासीपुर की महिला ग्राम प्रधान राबिया बेगम ने अपने ग्राम में इस बात की खुली चुनौती दे दी थी कि खुले में शौच की प्रथा से मुक्त होने के पश्चात ही गाव में दूसरे विकास कार्य होंगे। 
दो सप्ताह से भी कम समय में जिले के आधा दर्जन ग्राम को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त कराये जाने के लिए जहाॅ एक ओर प्रशिक्षु आईएएस महेन्द्र सिंह कंवल व जिला पंचायत राज अधिकारी एके सिंह लगातार लक्षित ग्रामों का भ्रमण करते रहे वहीं दूसरी ओर जिला समन्वयक पंकज शर्मा व अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, प्रशिक्षु लेखपाल, आगा खान फाण्डेशन के पदाधिकारी व सदस्य, सफाईकर्मी इत्यादि सम्मिलित थे, निरन्तर अपने प्रयास से ग्रामवासियों को प्रेरित करते रहे। अभियान को सफल बनाने में पुलिस विभाग विशेषकर थानाध्यक्ष फखरपुर, रिसिया व हुजूरपुर, फखरपुर के एडीओ पंचायत बालका नन्द वर्मा व चित्तौरा के प्रभारी एडीओ पंचायत अजय गुप्ता की ओर से सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह के दौरान जिलाधिकारी अभय ने ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम सासापारा की ग्राम प्रधान श्रीमती गोमती देवी, कैमीचक के मस्त राम वर्मा व बबुरहनपुरवा (शाहनेवाज़पुर) के अनिल कुमार निषाद तथा ब्लाक फखरपुर के ग्राम ससना के अनिल कुमार, सरायजगना के मन्नान खा व घासीपुर की राबिया बेगम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभय ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए सम्बन्धित ग्राम के लोगों को भी शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़े लोगों से अपील की कि इस मुहिम को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहें ताकि शीघ्र ही जनपद के सभी ग्राम खुले में शौच की प्रथा से मुक्त होने का गौरव प्राप्त कर सकें।  

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *