संजय ठाकुर
मऊ :दोहरीघाट थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की एक उड़ीसा की स्विफ्ट कार NAMBAR,
OD 04D 7847 पर 7 अज्ञात ब्यक्ति दोहरीघाट में अबैधानिक सामान बेचने हेतु गाड़ी से जा रहे है मुखबिर की सुचना पर तत्काल कोतवाल अरुण कुमार राय ने एसआई संजय सरोज, एसआई बिनय कुमार सिंह, एसआई सचिता नन्द यादव ने अपने हमराहीयो की मदद से उक्त कार को धर दबोचा पुलिस ने कार से 7 लोगो को गिरफ्तार किया तलाशी के दौरान एक बैग में एक किलो दो सौ अस्सी ग्राम प्लेटिनम धातु पाया गया पुलिस कार सहित अभियुक्तों को थाने में लाकर पूछताछ किया अभियुक्तों ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 65 लाख रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है
अभियुक्तो का नाम क्रमशः- संजीव शर्मा,प्रभात कुमार रावत,मधुशुदन राउत,दिही रंजन विस्वा, प्रमोद खटोइ, अम्र विस्वा ,दुर्योधन पाल, धी रेंडर कुमार सायल, उपरोक्त सभी 6अभ्युक्तत ओडिसा राज्य के रहने वाले है जब कि एक संजीव दोहरीघाट थाने के जमुनीपुर गाव का निवाशी है पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोगो ने सराहना किया वही स्थानीय लोगो का कहना है की यदि दोहरीघाट पुलिस तत्काल सक्रिय नही होती तो उक्त धातु अराजक तत्वों के हाथ लग जाती जबकि सीओ घोसी रविन्द्र सिंह ने अपराधियो से गहन पूछताछ किये और इसके साथ पुलिस टीम को सराहा तथा पुरस्कृत करने की घोषणा की