राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकार की अनुपस्थिति में तहसीलदार विजय द्विवेदी को देते हुये संगठन के सहजिला सयोंजक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारे देष के नेषनल पर्व 15 अगस्त पर सरकारी’ गैर सरकारी’ अर्धसरकारी संस्थानो पर ध्वजारोहण करने के लिये निर्देषित किया गया था परन्तु सरकार आदेष को धता बताते हुये नगर की एच0डी0एफ0सी0′ ओरियन्टल बैक आफ कार्मस तथा एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधको द्वारा ध्वजारोहण न करके देश के राष्ट्रीय पर्व का अपमान करके देशद्रोह का अपराध किया। उन्होने कहा कि इन तीनो बैंको का लाईसेंस रद्द कर सख्त कार्यवाही की जाये अन्यथा संगठन कार्यकर्ताओं और नगरवासियों के साथ जनआन्दोलन करने को बाध्य होगा। सहविभाग सयोजक रिशी दिवेद्धी ने आक्रोशित लहजे में कहा कि स्वत्रंता दिवस के दिन बैंको में झण्डा रोहण न किया जाना अति निन्दनीय कृत है। उन्होने आगे कहा कि एबीवीपी देश और तिरंगे का अपमान कदापि बर्दाश्त नही करेगी चाहे इसके लिये हमे कोई भी कीमत चुकानी पड़ी। तहसीलदार विजय दिवेद्धी ने ज्ञापन लेकर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया। इस दौरान शुभम प्रताप सिंह’ हर्षित पाण्डेय’ अषुल सिंह’ रामगोपाल गुर्जर’ कुलदीप गुप्ता’ शिवा सिंह चैहान’ चन्दन सिंह’ सूरजपाल गंगवार’ अजय सिंह’ आशीष गंगवार’ सुधांषू मिश्रा’ आदित्य सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…