नूर आलम वारसी।
बहराइच : डायमण्ड आडिटोरियम बहराइच में आयोजित आशा सम्मेलन के दौरान जिलाधिकारी अभय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की 42 आशाओं को सम्मानित किया। प्रत्येक विकास खण्ड/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन-तीन आशाओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी पुरस्कृत आशाओं को क्रमशः पाच, दो व एक-एक हज़ार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
डायमण्ड आडिटोरियम बहराइच में आयोजित आशा सम्मेलन के दौरान जिलाधिकारी अभय ने ब्लाक शिवपुर की सुमन श्रीवास्तव, शशी देवी व अभिषेक कुमारी, चित्तौरा की रीता, रूपा देवी व सुशीला, हुजूरपृर की मुन्नी देवी, गीता सिंह व सरिता देवी मिश्रा, महसी की रचना तिवारी, चन्द्रकानती व नीलम तिवारी, विशेश्वरगंज की कुसुम देवी, सुनीता सिंह व संजू मिश्रा, फखरपुर की फूल कुमारी, अल्पना वर्मा व सीमा तिवारी, रिसिया की मायावती, राज कुमारी व विमला सिंह, तेजवापुर की जावित्री देवी, शोभावती व उर्मिला देवी, अमवा हुसैनपुर की अंजू देवी, बिन्देश्वरी देवी व अमृता कुमारी, बाबागंज की सीता देवी, पूनम पाठक व सुशीला देवी, मोतीपुर की सरोज देवी, सुधा रस्तोगी व ननकी, जरवल की शशि सिंह, मैना देवी व मंजू देवी, कैसरगंज की बीरमती, मायावती व ज्ञानमती तथा पयागपुर की नगीना देवी, देवमती व राज कुमारी वर्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।