Categories: Crime

पिनाहट-बाह के समाचार,नीरज परिहार के साथ। जाने चंबल में लकड़िया पकड़ने गए 8 लोग डूबे

चम्बल में  लकडी पकडने गये आठ लोग डूबकर बहे।
आगरा-पिनाहट।  क्षेत्र से सटी चम्बल नदी में कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोडे जाने के कारण नदी उकान पर है। और नदी तेज बहाव पर है। बुधवार को दोपहर पिनाहट घाट पर उकनती नदी में बहकर तेज बहाव के साथ आ रही बडे पेडों की लकडियों को पकडने के लिए आठ युवक घुण्डा उम्र 26 वर्ष , ज्योति उम्र 38 वर्ष , पवन उम्र 23 वर्ष , लटूरी उम्र 30 वर्ष , कन्नेटर उम्र 32 वर्ष , कल्ला उम्र 40 वर्ष, दीपू उम्र 18 वर्ष निवासीगण मल्हन टूला पिनाहट उमाशंकर उम्र 28 वर्ष निवासी खुडो मध्य प्रदेश नदी में कूद गये और उन्हौने तैरते हुए आधा दर्जन से अधिक भारी लकडियों को पकडकर नदी किनारे लाने का प्रयास करने लगे जिस पर तेज बहाव होने के कारण आठौ व्यक्ति लकडियों के साथ डूबते हुए बह गये। चीख पुकार सुनकर स्टीमर पर तैनात गोताखोर कर्मचारियों ने देर न करते हुए स्टीमर को चालू कर सभी को बचाने का प्रयास किया। तब तक आठौ युवक बहकर क्यौरी के बीच का पुरा नेपाली बाबा के मन्दिर तक बहकर पहुच गये। जहॉ स्टीमर से गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर आठौ युवकों को सुरक्षित नदी के पानी से बाहर निकाल लिया। और युवकों को स्टीमर पर बिठाकर किनारे तक ले आये जहॉ तबियत बिगडने पर सभी व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराकर देर शाम इलाज कराया गया। वही ग्रामीणों का कहना है कि उकनती चम्बल के बाबजूद भी पिनाहट घाट कोई प्रशासन का कर्मचारी तैनात नही है। जो नदी में लकडी पकडने वाले युवकों तथा किसी अनहोनी घटना को रोक सके।

सेंध लगाकर दुकान से लाखों की चोरी

आगरा-बाह। क्षेत्र के थाना बसई अरेला के अन्तगर्त स्याहीपुरा अडडा पर काव्या मोबाइल सेन्टर के नाम से अखिलेश निवासी जवाहर पुरा की मोबाइल की दुकान है। मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत से सेंध लगाकर दुकान में घुसकर कम्प्यूटर , प्रिंटर, 21 कीमती मोबाइल 35हजार रूपये नगद चुराकर ले गये। चोरी की जानकारी दुकानदार को सुबह हुई जब वह अपनी दुकान को खोलने आया। देखा कि दुकान में सारा सामान चोरी हो चुका था। जिसे देखकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये सूचना पर पहुची पुलिस ने चोरी का मुआयना कर जायजा लिया। दुकान संचालक ने थाना बसई अरेला में अज्ञात चोरों के खिलाक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है।

घटा चम्बल का जलस्तर
आगरा-पिनाहट।क्षेत्र से सटी चम्बल नदी में कोटा बैराज और मध्य प्रदेश के झालाबाढ से भारी मात्रा में पानी छोडे जाने के कारण मंगलवार को पिनाहट घाट पर नदी का जलस्तर नहर विभाग के लगे मीटर क्यूसेक के अनुसार 127 मीटर मापा गया जो कि खतरे के निशान से पॉच मीटर नीचे बह रही थी। बुधवार को चम्बल नदी का जलस्तर घटकर 123 मीटर रह गया। देर शाम तक चम्बल का जलस्तर धीरे धीरे घट रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार कोटा बैराज से आगामी दिनों में और पानी छोडे जाने की सम्भावना है।

अधिकारीयो के आश्वासन पर खुला बाजार
आगरा-पिनाहट । कस्बा के रामलीला रोड स्थित दुकानदार कपडा व्यवसायी प्रभाकर गुप्ता की दुकान पर एक महिला रविवार को कपडा खरीदने आयी थी इसी बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। महिला ने दुकानदार पर अभद्रता और छेडखानी का आरोप लगाते हुए थाना पिनाहट में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर कस्बा के व्यापारियों ने कपडा व्यवसायी पर लगे छेडखानी के मुकददमें को कर्जी बताते हुए अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कर मुकददमा वापिस करने के लिए धरना दिया। इसी बीच कुछ क्षेत्रीय सपा नेताओं से पुलिस की नौंक झौंक हो गयी जिस पर तैनात दबंग दरोगा अमित वर्मा व राज कुमार तिवारी ने सपा नेताओं को सरे बाजार दर्जनों की संख्या में मौजूद जनता के सामने बुरी तरह से पीटा। जिससे मामला और बिगड गया था। एस एस पी आगरा के आदेश पर सपा नेताओं के साथ मारपीट करने वाले दोनों दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया था। मंगलवार देर शाम क्षेत्रीय विधायक और पुलिस के आश्वासन पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों व दुकानों को समय पर खोलने को राजी हो गये।मगर बुधवार को तीसरे दिन राजनीतिक तूल के तहत आधा बाजार बंद रहा तो आधा बाजार खुला रहा। व्यापारियों में भी इसे लेकर सामंजस्य मेल नही खाये। बुधवार को कस्बा के दर्जनों व्यापारी बसपा नेता मधुसूदन शर्मा के नेतृत्व में आई जी आगरा व एस एस पी आगरा से मिले और व्यापारी पर फर्जी मुकददमा लगाये जाने और व्यापारियों का उत्पीडन रोकने की बात कही जिस पर आईजी व एस एस पी आगरा ने व्यापारियों को निष्पक्ष जॉच करने का भरोसा दिलाया साथ ही उनसे बाजार को खोलने की अपील की। अधिकारियों से निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिलाने पर व्यापारियों ने  अपने संस्थानों को पूरी तरह से खोल दिया।

बिसकांपर ने व्यक्ति को काटा मौत
आगरा-बाह।थाना जैतपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गांव मऊ सूरजनगर निवासी फूलनसिहं उम्र 45 बर्ष मंगलवार शाम अपने घर की छत पर घास निकाल रहा था तभी व्यक्ति को बिषकांपर ने हाथ में काट लिया जिससे व्यक्ति के शरीर मे जहर फैलने से मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।


बीमारी से बच्चे की मौत
आगरा-बाह।चंबल में आई बाढ के कारण थाना खेडाराठौर के अन्तर्गत चंम्बल के  बीहड में बसे गॉव गुढा पानी की बजह से चारो तरफ घिर गया है।गांव को जाने वाले सारे रास्ते बंद चुके है।ग्रामीणों का आने जाने मात्र ही सहारा नाव ही बचा है।गांव के चारो तरफ नदी के बाढ का पानी भर जाने के कारण गांव में संक्रमति बीमारी फैलने लगी है।जिससे गांव के  दर्जनों बच्चों के साथ महिला पुरूष बीमारी की चपेट मे आने लगे है।दो दिन से बीमार रिंकू पुत्र लाखनसिहं उम्र 10 वर्ष को गांव में इलाज नही उपलब्ध होने पर परिजन बीमार बच्चे को गांव से किसी तरह बाह लेकर पहुंचे जहां बच्चे हालत को देखते हुए डाक्टर ने इलाज के लिऐ आगरा रेफर कर दिया।मंगलवार देरशाम आगरा लेजाते समय रिंकू ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया।बुधवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मगर रास्तों पर पानी भरा होने के कारण टीम गांव तक नही पहुंच पाई।जिस बीमार ग्रामीणों को उनके परिजन  किसी तरह उन्हे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास पहुंचे जहां डाक्टरों ने मरीजों को दवा वितरण कर उनकी जांच की।

रिपोर्ट।नीरज परिहार रिपोर्टर  (पिनाहट, बाह क्षेत्र )आगरा
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago