दीवाल में दौडा विधुत करंट महिला झुलसी
=========================
आगरा-बाह।थाना खेडाराठौर के अन्तर्गत गांव गौसली निवासी पूनम पत्नी विनय कुमार अपने घर मे दीवाल से हाथ लगाकर खडी हुई थी।उसी दौरान शार्ट सर्किट से बारिश की बीगी दीवाल में करंट आगया और महिला को करंट लग गया जिससे वह झुलस गई।चीख पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए।आनन-फानन में परिजनो ने पोल से विधुत तार को हटाया और महिला को इलाज के लिऐ अस्पताल में भर्ती कराया।जहां महिला की स्थिति ठीक बताई गई है।
तेज बारिश के कारण मकान गिरा
=======================
आगरा-पिनाहट। क्षेत्र में दो दिनों से हो रही झमाझम तेज बारिश के चलते मंसुखपुरा क्षेत्र के गॉव पापरीनागर निवासी श्याम सिंह तौमर का मकान तेज शुक्रवार को गिर पडा मकान में बैठे परिवार के सदस्य छत गिरने की आवाज सुनकर बाहर निकल आये जिससे वह बाल बाल बच गये।मकान गिरने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की मदद से घर के मलबे में दबे हुए सामान को मकान स्वामी ने बाहर निकाला। इसी सन्दर्भ में मकान स्वामी श्याम सिंह ने बताया कि हमने कई बार आवास के लिए कार्म भरे और ब्लाक परिसर कार्यालय के चक्कर भी लगाये मगर हमें आवास योजना का लाभ नही मिला। उन्हौने प्रशासन से पक्के आवास की गुहार लगायी है।
पुलिस ने पकडे जुआरी भेजे जेल
======================
आगरा-पिनाहट। थाना क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव धन्नापुरा में गुरूवार को जुए का फड सजा हुआ था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने गॉव में पहुचकर जुए के फड की घेराबन्दी कर छापा मारा। छापेमारी की भनक लगते ही कुछ जुआरी भाग गये वहीं पुलिस ने मौके से रमेश , ब्रहमजीत, पप्पू , भमर सिंह , रामबाबू निवासी गण धन्नापुरा जुआरियों को मौके से पकड लिया। जुआ के फड से पुलिस ने दो ताश की गडडी सहित नगदी बरामद की। शुक्रवार को पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
पोल से गिरा एंगल युवक गम्भीर घायल
========================
आगरा-बाह।ललितपुर से आगरा के लिए आरही बडी विधुत हाईटेंशन लाईन का कार्य चलरहा है।जिसके लिए जैतपुर क्षेत्र में लाईन के लिए विधुत टावर पोल बनाने का कार्य लेबर द्वारा हो रहा है।शुक्रवार को पोल का कार्य चल रहा था।तभी पोल के नीचे कार्य कर रहे युवक अख्तरूल पुत्र कदमतुली उम्र 22 बर्ष निवासी मालदा पश्चिम बंगाल के ऊपर पोल से एंगल गिरा जिससे युवक के सर में चोट आने से गम्भीर घायल हो गया।एकत्रित लोगों ने गम्भीर हालत में युवक को इलाज के लिए सीएचसी जैतपुर में भर्ती कराया जहां से डाक्टर ने युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए इलाज के आगरा रैफर कर दिया।
नीरज परिहार रिपोर्टर(पिनाहट, बाह क्षेत्र )आगरा