- शव से दुर्गंध फैलने से आनन फानन में मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम
- तीन डाॅक्टर का पैनल करेगा शव का पोस्ट मार्टम।
फारुख हुसैन।
लखीमपुर( खीरी)पलिया कलां। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बीते दिन बनकटी रेंज में एक हाथी के शव के पड़े होने की खबर से पार्क प्रशासन में हड़कम्प मच गया आनन फानन में पार्क प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर हाथी के शव का निरक्षण किया। शव को देख यह ज्ञात हुआ कि यह एक मादा हठी थी। प्रथम दृष्टयतः शव से आती दुर्गन्ध से माना जा रहा है कि उसकी मौत 3-4 दिन पहले हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि उसकी मौत आकस्मिक ही हुई होगी। वैसे तीन डाॅक्टर का पैनल शव के पोस्टमार्टम के लिये बुलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन बनकटी रेंज में एक हाथी के शव के पड़े होने की सूचना पार्क प्रशासन को मिली वैसे ही हाथी के शव के पड़े होने की सूचना पर तुरंत ही पार्क प्रशासन दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर हाथी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। परंतु एक बात समझ में नहीं आ रही है कि पार्क प्रशासन कहां सोया हुआ रहता है क्योंकि हाथी को मरे हुए तीन से चार दिन तो हो ही चुकें होंगे क्योंकि हाथी के शव से बहुत तेज दुर्गंध आने लगी थी और दुर्गंध के कारण ही शव के पड़े होने की जानकारी पार्क प्रशासन मिल पायी। वैसे हाथी के शव को देखकर मौत का कारण आकस्मिक ही माना जा रहा है। डीएफओ ने हाथी के शव के पोस्ट मार्टम के लिये तीन डाॅक्टर के पैनल को बुलवाया है। जिससे की हाथी के मरने के सही कारण पता लगाया जा सके। पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी के मरने का सही कारण का पता चल पायेगा। परंतु यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि पार्क प्रशासन अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है। जिसके कारण उद्यान में होने वाली घटनाओं का पता ही नहीं चल पाता है ।