वाह फतेहपुर प्रशासन – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु 2 बीघा जमीन दान देंने वाला परिवार हुआ पलायन को मजबूर
दो वर्षो से नहीं हो पाया भवन का निर्माण।
फतेहपुर। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की लापरवाही के चलते खागा तहसील के विजयीपुर विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढा का भवन निर्माण दो वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद पूर्ण नहीं हो सका है जिसके कारण जनता को छोटी छोटी बीमारियों का इलाज कराने के लिये फतेहपुर, इलाहाबाद, कानपुर जाना पड़ता है। जिले के अधिकारी भी अन्य क्षेत्रों का दौरा तो करते हैं मगर गढा ग्राम सभा की तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है जिसके कारण वहाँ की जनता शासन-प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो रही है।
आपको बताना चाहूँगा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढा का संचालन स्थापना के समय से ही एक कच्चे कमरे में हो रहा था जिसे पिछले वर्ष क्षतिग्रस्त एवं लावारिस पड़े मिनी सचिवालय में स्थानांतरित कर दिया गया है जिसका संचालन एक वार्ड ब्वाय के भरोसे हो रहा है। आपको बताते चलें कि ग्राम- दसईपुर-गढा, निवासी दो सगे भाईयों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हेतु अपनी भूधरी (पैतृक) जमीन से दो बीघा जमीन सरकार को दान की थी। आपको जान कर हैरत होगी की उपरोक्त दान-दाता दंबंगों एवं भू माफियाओं की वजह से अपने पैतृक गाँव से पलायन करने को विवश हैं मगर कई प्रार्थना पत्र देने के बावजूद शासन एवं प्रशासन द्वारा पीड़ित दान दाताओं की कोई मदद नहीं की गयी।