लखीमपुर (खीरी)–बाघिन की ने एक बार फिर से सभी के दिल और दिमाग मे दहशत भर दी है। एक दिन पहले ही वन विभाग एवं ट्रकुलाइज एक्सपर्टो ने दावा किया था कि बस एक दो दिनों में हो उस आदमखोर बाघिन को ट्रंकुलाईज कर कब्जे में कर लिया जायेगा। यह दावा सुनकर सभी को लगा था कि उनके सर पर मंडरा रहा खतरा अब टल जायेगा, पर आज उस बाघिन ने अपने खेत पर पानी लगा रहे वृद्ध किसान पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया और वह उसे खेत में ही लगभग सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गयी। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वन कर्मियों के द्वारा कुछ न करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मैलानी और पीलीभीत मार्ग पर जाम लगाकर तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम भरिगंवा निवासी शांति प्रसाद (उम्र पचास वर्ष ) अपने खेत पर पानी लगाने के लिए गया हुआ था तभी वहाँ आदम खोर बाघिन आ गयी और उसने उस पर हमला कर दिया और खेत में ही सौ मीटर तक उसको घसीट ले गयी जब एक ग्रामवासी की नजर उस पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। बहुत ही मुश्किल से ग्रामिण उस बाघिन से उस वृदध का शव छीन सके। दो दिनों पुर्व ही वन कर्मियों और ट्रंकुलाईज एक्सपर्टो द्वारा बताया गया था कि बहुत जल्द ही उस बाघिन को ट्रंकुलाईज कर पकड़ लिया जायेगा और दो दिनों से उस बाघिन को वाच भी किया गया था पर उनके दावे धरे के धरे रह गये। ग्रामीणों का कहना है कि इन सब के जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारी है जो बाघिन के दिखाई देने के बावजूद न तो उसको पकड़ा और न ट्रंकुलाइज किया गया। जिसके कारण घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टेढवा पुल मैलानी मोड़ पर वन विभाग के बैरियर पर बस्ती पीलीभीत मार्ग पर जाम लगा दिया है। घटना स्थल पर कोतवाली गोला व थाना हैदराबाद, थाना मैलानी पुलिस पहुँची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करवाया और रास्ता खुलवाया।