Categories: Crime

देर आये मगर दुरुस्त आये के तर्ज पर हुआ खबर का असर.

अरविन्द कुमार सिंह व अनमोल आनन्द के साथ।
बेल्थरा रोड। विगत माह हमने आपको अपने समाचार के माध्यम से बताया था कि किस प्रकार उच्च न्यायालय के आदेशो के उपरांत भी दबंगों ने पोखरी की ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है और स्थानीय प्रशासन आदेशो की अनदेखी कर कब्ज़ा हटवा नहीं रहा है. सम्बंधित समाचार का लगता है स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और देर आये दुरुस्त आये के तर्ज पर मंगलवार को सदल बल अवैध कब्जों पर खूब बुलडोज़र चले. चतुर्दिक शांति की स्थिति रही और खुद को धन बल और बहुबल के पुरोधा मानने वाले भी मूकदर्शक की ही मुद्रा में रहे. थाना  नगरा के अंतर्गत महेन्दुवा गांव में उच्य न्यायालय के आदेश का पालन बलिया प्रशासन ने किया और अवैध कब्जे किये हुए ग्रामीणों की मकान तोड़वाकर पोखरी की जमीन अंततः खाली करवाया।

आपको स्मरण करवाते चले कि संजय सिंह पुत्र सूरज सिंह के एक वाद  पर उच्य न्यायालय ने गांव के 18 व्यक्तिय क्रमशः हरिलाल, शैलेश, राधेश्याम, घनश्याम, परशुराम, पारस, राणाप्रताप, गोरख, बालचन्द, सुरेन्द्र, हरिंद्र, सुरेश, योगेन्द्र, सूरज, मोतीलाल, उदयभान व सूर्यभान के द्वारा गांव के पोखरी की भूमी पर अवैध कब्जा किया गया था। गांव के ही संजय सिंह नामक व्यक्ति ने उच्च न्यायालय में एक वाद इस सम्बन्ध में दाखिल कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया था जिसपर माननीय उच्च न्यायालय ने बलिया प्रशासन को उक्त अवैध कब्ज़ा खाली करवाने का आदेश दिया था. आदेश की पत्रावली सम्बंधित विभाग को पहुचने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं दिखाई दे रही थी और क्षेत्र में सुगबुगाहट तेज़ हो गई थी. हमने इस सम्बन्ध में एक समाचार भी लगाया था और जिला प्रशासन और स्थानिय प्रशासन ने उस समाचार का संज्ञान भी लिया. उस खबर का असर हुवा और मंगलवार को प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटवाया। प्रशासनिक बल में क्षेत्राधिकारी  सिकन्दरपुर, थानाध्यक्ष भीमपुरा, उभाँव, नगरा अपने दल बल के साथ महिला थानाध्यक्ष संध्या सिंह व एक प्लाटून पी0ए0सी0 बल,एस0डी0एम्0 बेल्थरा रोड ए0के0राय, तहसीलदार बेल्थरा रोड,नायाब तहसीलदार के साथ साथ क्षेत्रीय लेखपाल की मौजूदगी में उक्त अवैध निर्माण तोड़े गए. इस अवैध कब्ज़े के ध्वस्तीकरण के समय की कुछ फुटेज ऊपर देखिये
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

14 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago