बलिया
बलिया बलिदान दिवस को सफलता पूर्वक मनाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बलिया :- 19 अगस्त, 2016 को बलिया बलिदान दिवस भव्यता के साथ मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी गोविन्द राजू ने समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलदार एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने विभागीय उपलब्धियों, लक्ष्यों, नारों के बैनरों सहित अपने कर्मचारियों/सहयोगियों के साथ सुबह 09 बजे जिला कारागार पर पहुंचकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे। बताया कि उक्त कार्यक्रम में राजनैतिक दल, समाज सेवी संगठन के लोग भी उपस्थित रहेगें।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जुलूस 09 बजे जिला कारागार से प्रारम्भ होकर वीरवर कुंवर सिंह चौराहा, कलेक्ट्रेट स्थित डा0 भीमराव अम्बेड़कर संस्थान, स्व0 रामदहिन ओझा, बाबू मुरली, मनोहर जी टीडी कालेज चौराहा, स्व0 चित्तू पाण्डेय चौक, शहीद मंगल पाण्डेय चौक, स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री चौक, स्व0 श्री चन्द्रशेखर आजाद स्मारक होते हुए शहीद पार्क चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रंद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात् जुलूस क्रान्ति मैदान (टाउन हाल) पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगा।
कन्या विद्याधन के लिए 20 अगस्त तक छात्राएं जमा करें फार्म
बलिया :- मेघावी छात्राओं के लिए संशोधित कन्या विद्याधन के अन्तर्गत छात्राओं से आवेदन पत्र विद्यालयों के माध्यम से मांगे गये है। उत्तर प्रदेश बोर्ड से इण्टरमीडिएट वर्ष 2016 में उत्तीर्ण छात्राओं की सामान्य एवं पिछड़ी जाति में न्यूनतम मेरिट 88.40 निर्धारित है। अल्पसंख्यक वर्ग में न्यूनतम मेरिट 82.80 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम मेरिट 85.80 प्रतिशत है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने कहा है कि उक्त न्यूनतम मेरिट तक की छात्राएं अपना आवेदन पत्र, अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र और बैंक खाता आईएफएससी कोड सहित पासबुक की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन पत्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित कराकर 20 अगस्त, 2016 तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दें। कहा कि आवेदन पत्र चयन न समझे जांचोपरान्त मेरिट में योग्य पाये गये छात्राओं का ही चयन किया जायेगा।
रिहायशी मकान गिरने से तीन लोग घायल, हजारों का नुकसान, पीङित आसमान के नीचे
बलिया : बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के सैदपुरा गांव में रिहायशी मकान के गिरने से तीन लोग घायल हो गए। गांव में स्व. देवचंद्र का मकान बरसात के चलते ध्वस्त हो गया। कच्चे मकान की बाहरी दीवार को ईंट से जोड़कर उस पर सीमेंट की शेड डाल कर लोग जीवन यापन कर रहे थे। अचानक रात में बाहरी दीवार भरभरा कर मय शेड सहित गिर गई। घटना के समय उक्त मकान में सो रहे परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। जबकि उसमें रखे घरेलू सामान व अनाज पूरी तरह से नष्ट हो गए। बरसात में घर से बेघर हुए परिवार वालों को खुले आसमान के नीचे बरसाती आदि डाल कर जीवन यापन करना पड़ रहा है।
18 अगस्त को आ रहे हैं गोरखपुर के सांसद आदित्य नाथ योगी, भव्य स्वागत की तैयारी
बलिया : हिंदू युवा वाहिनी नगरा के कार्यकर्ताओं ने 18 अगस्त को ऐतिहासिक रोट पूजन समारोह में रसड़ा जाते समय गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत करने की तैयारी में जुट गए हैं। ब्लाक अध्यक्ष शिव जी सोनी ने कहा कि 18 अगस्त को हजारों कार्यकर्ता नगरा में जुटेंगे व सांसद का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।
रक्तदान शिविर में 56 लोगों ने किया रक्तदान
बलिया : बेल्थरा रोड रामलीला मंच पर मद्धेशिया युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित शिविर में कुल 56 लोगों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष सत्यम मद्धेशिया के पहल पर लगे शिविर में अध्यक्ष सत्यम के अलावा नपं चेयरमैन दिनेश गुप्त, चौकी इंचार्ज संतोष यादव, गणेश गुप्त, धीरज, राममनोहर गांधी, मृत्युंजय गुप्त और चंदन समेत 56 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में जिला अस्पताल से पहुंचे डा.रामानंद सिद्धार्थ, उमेश सिंह, अनूप शुक्ल, अर्जून मिश्र, सोनू ठाकुर, कुमारी काजल वर्मा, राजेश कुमार व परशुराम आदि चिकित्सकीय कार्य में लगे रहे।
करेंट ने ली युवक की जान, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया : सिकंदर पुर थाना अंतर्गत नवानगर गांव के राजभर बस्ती में पंखा चालू करते समय बिजली की चपेट में आने से विनोद राजभर (27) की हुई मौत। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
सांप काटने से हुई महिला की मौत
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के पतनारी गांव में सांप काटने के बाद झांड़-फूंक के चक्कर में शिव कुमारी देवी (35) की मौत । परिजन उसे लेकर गये थे सती माई स्थान। चार घंटे झाड़-फूंक से लाभ न मिलने पर उसे सीयर सीएचसी लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।