बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ, जाने किसके खिलाफ कुर्की की अधिसूचना जारी
- जमीनी विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
- आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को थाने पर रखकर किया प्रदर्शन
- पुलिस ने सूझबूझ से मामले को संभाला, दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी (ठीका पर) ग्राम में 14 अगस्त को जमीनी विवाद में पंचायत के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की 19 अगस्त को वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत पर ग्रामीणों व परिजनों में भारी आक्रोश। ग्रामीण परिजनों के साथ युवक का शव थाना के सम्मुख रखकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस अधिकारियों के काफी मान मनौवल व आरोपितों की दो दिनों के भीतर गिरफ्तारी के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया।
बताते चलें कि गांव के रामजी यादव व लाल साहब यादव के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी परिप्रेक्ष्य में 14 अगस्त को पंचायत के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था। पंचायत अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें जमकर लाठी डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक पक्ष का अरविंद कुमार यादव (24) गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी वाराणसी में 19 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके भाई आलोक की बांए हाथ की हड्डी टूट गई है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलने पर सीओ सिटी केसी सिंह तत्काल दलबल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। रास्ते में ही उनकी मुलाकात ग्रामीणों से हो गई। उन्होंने समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। सूचना पर कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी की टीम भी थाना परिसर में पहुंच गई। सीओ सिटी के दो दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
वायरल बुखार ने पसारे पांव, अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढी
बलिया : दिन-प्रतिदिन बदलते मौसम के रूख से जहां जन -जीवन प्रभावित है। वहीं इसकी वजह से धीरे धीरे वायरल बुखार भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों में बुखार, खांसी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग को फिक्र नहीं है। रसङा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए मांग की है कि ऐसी बीमारियों की रोक-थाम को विशेष अभियान चलाया जाए।
सीएचसी और पीएचसी का औचक निरिक्षण, कईयों का रोका गया वेतन
बलिया : सीएमओ डा.पीके सिंह के निर्देश पर जिले भर में विभागीय अधिकारियों की टीम ने सीएचसी-पीएचसी का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इसमें टीम ने कई जगहों पर चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कई केंद्रों पर चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित रहे जिससे उनके वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया।
स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के आश्रितों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किया गया
बलिया : भाजपा रेवती मण्डल के तत्वावधान में बलिया बलिदान दिवस पर नगर हाईस्कूल स्थित सेनानी स्तंभ के पास शुक्रवार की शाम आयोजित समारोह में नगर के 25 सेनानियों व शहीदों के आश्रितों को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम शाल से भाजपा नेत्री व गोरक्ष प्रांत की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केतकी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह से पूर्व सेनानी स्तंभ पर भाजपा नेत्री केतकी सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
फरार चल रहे तीन डकैतों के खिलाफ कुर्की की अधिसूचना जारी
बलिया :- बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के परिखरा में बीते पांच मई की रात दो घरों में हुई डकैती के मामले में अब तक फरार चल रह तीन अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय सीजेएम द्वितीय के द्वारा कुर्की की अधिसूचना जारी की गई है। मामले में फरार गड़वार थाना क्षेत्र के अभियुक्त गुड्डू नट, मनियर थाना क्षेत्र के अभियुक्त पप्पू नट व सुखपुरा थाना क्षेत्र के कयामु नट के खिलाफ कुर्की की अधिसूचना जारी है।