अवैध शराब के विरुद्ध ग्रामीणों में फैला आक्रोश, थाना घेराव करने की दी चेतावनी
बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के जिगनी गोदाम के समीप नहर के किनारे अवैध कच्ची शराब का धंधा चलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शाम होते ही यह क्षेत्र शराबियों के जमघट से भर जाता है तथा देर रात तक शराबियों का मेला लगा रहता है। इधर से आने जाने वाली महिलाओं को काफी जलालत झेलनी पड़ रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मनियर थाने का घेराव व प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामिणों द्वारा दर्जनों बार शिकायत की गई है, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। इससे साफ जाहिर है की पुलिस की मिली भगत से ही यह अवैध शराब का धंधा चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अगर एक सप्ताह के अंदर इस पर रोक नहीं लगा तो गांव की पूरी जनता मनियर थाने का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।
बाढ के पानी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत
बलिया : नरही थाना क्षेत्र के कुल्हङिया गांव में बाढ में डूबने से हुई तीन वर्षीय मासूम की मौत। मृतका फेफना थाना क्षेत्र के कपुरी गांव की अनिल यादव की पुत्री थी। वह अपने ननिहाल में आई थी। बच्चों के साथ खेलते समय पानी में पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा।
बाढ के पानी में डूबने से किशोर की मौत
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से गोविंद यादव (16) की हुई मौत। बंधु ढाला पर स्नान करते समय पैर फिसलकर गहरे पानी में जाने से हुई मौत। पुलिस और ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद उसका शव बरामद किया गया।