Categories: Crime

चाइल्ड ह्यूमेन ट्रैफिकिंग कर रहा एक व्यक्ति आया पकड में।

रविशंकर
मामला थाना टाण्डा के अंतर्गत आने वाले ग्राम नज्जूपुरा का है जहाॅ तालिबा पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम नज्जूपुरा थाना टाण्डा रामपुर ने थाना टाण्डा पर सूचना दी कि उसकी पुत्री कु○ खनसा रहमान उम्र 03 वर्ष समय करीब 16:00 बजे घर से खेलते-खिलते बाहर निकल गयी और टाण्डा अस्पताल के पास पहुंच गयी जिससे आसपास के लोगों वहाॅ इकट्ठा हो गये और कु○खनसा रहमान से उसका नाम पता जानने की कोशिश की लेकिन वह कुछ नही बता पायी। तभी एक व्यक्ति वहाॅ आया वह कहने लगा कि इस लडकी कें माता पिता को मैं अच्छी तरह से जानता हूं और इसको आपने साथ लेकर इसके घर जा रहा हूँ।

लेकिन काफी समय उपरान्त भी उस लडकी को लेकर उसके परिजनों के पास नही पहुँचा तो खोजबीन की गयी तभी कुछ व्यक्तियों ने बताया कि असलम पुत्र बब्बन निवासी ग्राम टण्डोला थाना टाण्डा जनपद रामपुर एक लडकी को अपने साथ लेकर गया है । इस सूचना पर थाना टाण्डा रामपुर पर मु0अ0सं० 479/16 धारा 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण की सूचना थाना प्रभारी टाण्डा, रामपुर द्वारा संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक. रामपुर को दी गयी तथा पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना प्रभारी टाण्डा को उक्त प्रकरण में अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये । दिशा निर्देशों का तत्काल पालन करते हुए थाना टाण्डा पुलिस द्वारा अगले ही दिन दिनांक 23-08-2016 को उक्त अभियुक्त असलम पुत्र बब्बन को गिरफ्तार कर अपहृता कु○ खनसा को बरामद किया।

पूछताछ में असलम द्वारा बताया गया कि टाण्डा, अस्पताल के सामने मैं इस बच्ची को लेकर अपने बहन के घर के बराबर में बने फार्म हाऊस में ले गया और यह भी बताया कि यदि मुझे कहीं पर छोटे बच्चे मिलते हैं तो मैं उन्हे उठाकर ले जाता हूँ और अच्छे पैसे मिलते हैं तो उनको बाहर ले जाकर बेच देता हूँ एवं भीख मंगवाने का कार्य भी करा लेता हूँ
कार्यवाही:-
अभियुक्त के विरूद्ध थाना टाण्डा रामपुर पर मु0अ0सं० 479/16 धारा 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में धारा
363/359/362/363 ए भादवि की बढोत्तरी कर कार्यवाही की गयी ।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

5 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

6 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

6 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

8 hours ago