बलिया के बच्चों ने हॉकी खेलकर किया मेजर ध्यानचंद्र को याद
अखिलेश सैनी
बलिया। खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में खेल विभाग बलिया द्वारा मेजर ध्यान चन्द की जयंती पर स्टेडियम में 14 वर्षीय बालकों की जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं केक काटकर किया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्त ने किया। विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी एवं उपहार प्रदान किया गया। पहला मैच आरके मिशन बी एवं शंभुनारायण सिंह इंका के बीच खेला गया। इसमें आरके मिशन बी ने 3-1 से तथा दूसरा मैच केन्द्रीय विद्यालय एवं सनबीम के बीच हुआ, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय 4-0 से विजयी रहा। निर्णायक की भूमिका सरदार मो. अफजल, मो. इमरान, मो. इरफान, कामना चौधरी, मो. हाशिम ने निभायी। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह, उपेन्द्र सिंह, नीरज राय,प्रदीप यादव, गोविन्द जी गुप्त, रामसजन यादव, मो. मोसर्रफ,इश्तियाक, धीरेन्द्र राय, मिथिलेश श्रीवास्तव, पंकज सिंह, एके राय आदि मौजूद रहे।