Categories: Crime

बलिया में बोले आईजी-अपराध व अपराधियों पर नकेल कसे पुलिस

संजय /यशपाल सिंह
बलिया। आईजी वाराणसी एसके भगत ने अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश देते हुए मातहतों को अलर्ट किया। कहा कि डीजीपी जावीद अहमद की खास नजर बलिया पर है, क्योंकि वे यहां के पुलिस अधीक्षक रह चुके है। अवैध शराब की बिक्री पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। आम जन से अपील किया कि यदि आपके गांव में कोई अपराधी या अवैध शराब का कारोबारी हो और आप उसका विरोध करने से डर रहे है, तो पुलिस को थानेदार अथवा एसपी को लिफाफाबंद सूचना दे। आपकी सूचना पूरी तरह गोपनीय रहेगी। इसके बाद पुलिस उनके विरूद्घ सख्त कार्रवाई करेगी,

चाहे वह कितने भी बड़े संरक्षक के निगरानी में पल रहा हो। पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हाल में गुरुवार की देरशाम आम नागरिकों के साथ आईजी वाराणसी एसके भगत ने बैठक की। इस दौरान लोगों ने न सिर्फ जिले की समस्याओं को बताया, सुझाव भी दिया। जिले में पुलिस की कमी, शिवपुर दियर नईबस्ती चट्टी पर पुलिस पिकेट, गश्त बढ़ाने, प्रत्येक थानों पर महिला कांस्टेबिल की तैनाती के साथ ही जिले में अवैध शराब को बंद कराने की मांग किया। आईजी ने सभी सवालों का एक-एक कर उत्तर दिया। बताया कि यहां आने का उद्देश्य त्यौहार और आगामी विधान सभा चुनाव है। पुलिसिंग व्यवस्था सुधारना उनका पहला लक्ष्य है। एसपी को निर्देश दिया कि हरहाल में अवैध शराब का धंधा बंद होनी चाहिए। अमनचैन और सौहार्द वातावरण कायम करना पुलिस का दायित्व रहे। चुनौतियां आपार है, जिसे पुलिस और आम नागरिक मिलकर दूर कर सकते है। मौके पर एसपी मनोज कुमार झा, एएसपी रामयज्ञ यादव, सीओ सिटी केसी सिंह, सदर सीओ बाबू लाल यादव, सीओ बैरिया त्रयंबक नाथ दूबे, सीओ सिकंदरपुर श्याम देव, सीओ रसड़ा श्रीराम, सपा जिला उपायक्ष जमाल आलम समेत अन्य सीओ व समस्त थानायक्ष मौजूद रहे

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

22 hours ago