रामपुर। ललित। रामपुर जिले के जिला अस्पताल की बिल्डिंग तो आगरा के ताजमहल से भी खूबसूरत लगती है परंतु देखने को यह मिलता है की मरीज अस्पताल में उपचार एवं सही होने के लिए आता है उसे क्या पता होता है कि उसकी जेब कर्मचारी से लेकर स्टाफ नर्स और स्टाफ नर्स से लेकर डॉक्टर भी जेब पर डाका डालने वाले हैं कुछ ऐसा ही मामला आज दोपहर महिला इमरजेंसी में हुआ. थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत रेशमा पत्नी अदीब जजेज रोड स्थित गवर्नमेंट प्रेस के पास के निवासी हैं
अदीब का आरोप है कि अदीब जब अपनी पत्नी को लेकर महिला अस्पताल में भर्ती कराने गया था भर्ती करते समय महिला को ले जाने के लिए स्ट्रेचर पर सफाई कर्मचारी करण सिंह ने उसके पति अदीब से कुछ पैसे मांगे उसने मना कर दिया और मरीज को स्ट्रेचर पर ही छोड़ दिया एक तरफ डॉक्टर भी स्टाफ नर्स दवाइयों में अपनी मनमानी चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते ऐसा ही पीड़ित के पति ने आरोप लगाया कि उसे ज्यादा से ज्यादा दवाई बाहर की लिखकर दी गई थी जिससे वह दवाई लेने में असमर्थ था उसने कहा जब वह डिलीवरी रुम में मरीज को ले जाती है तो उनके साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज की जाती है मामला इतना बढ़ गया की मारपीट पर नौबत आ गई पीड़ित के पति ने करन सिंह के 2-3 थप्पड़ जड़ दिए इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई हंगामा होते देख लोगों का भी तांता लग गया जैसे तैसे पुलिस ने मामले को रफा दफा करके शांत कराया और कर्मचारी को भी खरी-खोटी सुनाने में पुलिस ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी ।।