Categories: Crime

स्वंत्रता दिवस पर दिशा के शान-ए-तिलहर की धूम।

तिलहर/शाहजहाॅपुरः-विभिन्न क्षेत्रो में योगदान देकर नगर का नाम रोशन करने वालो को रगांरगं कार्यकर्म के साथ दिशा ने सम्मानित करते हुये स्वत्रंता दिवस को धूमधाम से मनाया।  स्वत्रंता दिवस पर नगर पालिका के गाधीं मैदान में दिशा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने शान-ए-तिलहर सम्मान समारोह का आयोजन कर देश की आजादी की सत्तरवीं वर्षगाठं को धूमधाम से मनाते हुये नगर के इकहत्तर व्यक्तियों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालो में चिकित्सा क्षेत्र से एक महिला सहित चार व्यक्तियों को’ शिक्षा क्षेत्र से  तीन और समाजसेवा के लिये आठ वरिष्ठ नागरिको को’ तथा सरकारी सेवा में पूर्व सैनिक एंव जूडिशियल मजिस्टरेट सहित चार नगर पालिका कर्मचारियों और 16 सेवानिवृत व्यक्तियो के साथ ही अधिबक्ता एंव पालिका के 28 सभासदो सहित पत्रकारो को शान-ए-तिलहर सम्मान से सम्मानित कर उनके हौसले को सलाम किया।

सत्तरवी स्वत्रंता दिवस के अवसर पर दिशा एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में नगर पालिका के गांधी मैदान में दोपहर दो बजे से शान-ए-तिलहर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यकर्म की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष इमरान खाॅ तथां मुख्य अतिथि के रूप में सैयद रिजबान अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसख्ंयक सभा’हाजी पप्पू आरिफ’ इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां’ हफीज़ अन्सारी’ वरिष्ठ पत्रकार दयां शंकर शर्मा मंच पर आसीन रहे। मुख्य अतिथियों के हाथो नगर के उन चुने हुई हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होने अपने अपने क्षेत्र में समाज और देश की सेवा कर सरहानीय योगदान देकर तिलहर नगर का नाम रोशन किया। कार्यकर्म में अपने सवोंदन के दौरान कार्यकर्म के की अध्ष्क्षता कर रहे इमरान खाॅ ने देश की आजादी पर बोलते हुये हुई नगर की गंगा जमुनी तहजीब पर बल देते हुये कहा कि हमे सप्रदायों में न बट कर एकता के साथ रहते हुये देश के विकास में सहायक बने तभी हम देश के अच्छे नागरिक बन सकेगें साथ ही उन्होने शिक्षा पर जोर देत हुये कहा कि इन्सान के लिये शिक्षा का माहत्व उसी तरह है है जैसे कि जिन्दा रहने के लिये सासों का’ उन्होने उपस्थितजना से अवाहन करते हुये कहा कि अपने बच्चो खास कर लड़कियों को जरूर शिक्षित बनाण्े क्यूंकि अगर लड़की शिक्षित होगी तो पूरा घर शिक्षित हो जाऐगा’ अन्त में उन्होने दिशा एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एंव उनकी टीम की सराहना करते हुये सोसायटी का यह आयोजन नगर के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। अन्त में अतिथियो एंव उपस्थितजन का अभार जताते हुये कार्यकर्म आयोजक सोसायटी अध्यक्ष इमरान सागर ने आयोजन में आने के लिये सभी का आभार जताया और साथ ही विश्वास दिलाया कि मै एैसे आयोजन समय समय पर करता रहूंगा और एैसे भूले बिसरे नायाब हीरो को आपके सामने लाकर सम्मानित करता रहूंगा। कार्यकर्म संचालन सोसायटी सदस्य अमान उल्ला अन्सारी तथा स्कूल प्रबंधक अमरीश कुमार पाण्डेय ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

8 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

9 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

9 hours ago