Categories: Crime

जिलाधिकारी ने धान के खेत में डाले मत्स्य बीज

संजय ठाकुर
मऊ : जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बड़राव ब्लाक के पिउवाताल में राइस-फिश कल्चर प्रक्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान सात हजार मत्स्य अंगुलिका बीज भी डाले। जिले में पहली बार हो रहे इस अभिनव प्रयोग के दौरान किसान कौशल सिंह ने इसकी तैयारी व देखरेख के संदर्भ में व्यापक जानकारी लिया। इसके सफल प्रयोग के बाद शासन स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने पर भी बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पहली बार धान की खेती संग मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो शासन स्तर पर कवायद के लिए कार्य योजना बनाकर भेजा जाएगा। इससे किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा। किसान की जब तक धान की फसल कटने के लिए तैयार होगी तब तक मछली का वजन भी बढ़ जाएगा। मछली के दिए जाने वाले आहार व अन्य रूप में धान की खेती की उर्वरक शक्ति प्रदान होगी। उन्होंने खेत में पर्याप्त मात्रा में जल बनाए रखने के संदर्भ में किसान को सचेत भी किया। उपकृषि निदेशक ने बताया कि इस योजना को लेकर कृषि विभाग बहुत ही उत्साहित है जिला कृषि सलाहकार व वरिष्ठ केवीके वैज्ञानिक डा.एनके सिंह ने कहा कि इसमें रासायनिक उर्वरक का प्रयोग नहीं किया जाएगा मछली विभाग के सीईओ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि इस नवीन प्रयोग के लिए किसान कौशल सिंह के दो खेतों का चयन कर खेत में पर्याप्त जल सुनिश्चित करते हुए एक खेत दो व दूसरे में पांच हजार मत्स्य बीज छोड़ा गया है इस अवसर पर एडीएम शिवकुमार शर्मा, एसडीएम एसडी सिंह, जिला सूचनाधिकारी डा.जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों कृषक उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

18 hours ago