रविशंकर
रामपुर। शहर की कल की रात कोहराम के नाम रही। आज़म खां के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ने वाले बसपा प्रत्याशी डॉक्टर तनवीर को कल रात गिरफ्तार करने उनके अस्पताल में पुलिस पहुची, डॉ तनवीर समर्थको का आरोप है कि पुलिस ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की, लाठियां चटकाई और फिर डॉ तनवीर के धोखे में उनके जुड़वाँ भाई डॉ महमूद को गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना जंगल में आग की तरह शहर में डॉ तनवीर के समर्थकों तक पहुच गई। फिर क्या था देखते देखते डॉ तनवीर सहित उनके सैकड़ो समर्थक थाने का घेराव कर बैठे। बात बढ़ती देख डॉ तनवीर समर्थक जो डॉ महमूद को रिहा करने की मांग कर थे
पर स्थिति नियंत्रण के नाम पर बल प्रयोग हुआ। वीडियो में आप देख सकते है किस प्रकार इस बल प्रयोग के चपेट में मीडिया कर्मियों को भी लिया गया, डॉ तनवीर की भी गिरफ़्तारी उनके कुछ समर्थको के साथ कर ली गई है। अभी डॉ तनवीर सहित उनके भाई डॉ महमूद और कुछ समर्थक पुलिस हिरासत में है। इस गिरफ़्तारी के विरोध में तोपखाना रोड पर जाम भी लगा दिया गया और आजम खां के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शहर कोतवाली का घेराव भी डॉ तनवीर समर्थको के द्वारा किया गया। इसी घेराव के दौरान ही पुलिस ने जब डॉ तनवीर को गिरफ्तार किया। इस पर बसपा समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। इसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बसपा समर्थकों पर लाठी चार्ज कर भीड़ हटाने का प्रयास किया। समर्थको का आरोप है कि पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई है। गुस्साए बसपा समर्थकों ने जगह-जगह आज़म खां के पोस्टर जला डाले।
डॉ तनवीर इसके पूर्व 2012 विधानसभा चुनाव में आज़म खान के विरोध में चुनाव लड़े थे। डॉ तनवीर ने इसके बाद बसपा का दामन थामा और 2017 में बसपा के भावी उम्मीदवार है। शहर के जेल रोड स्थित मुल्ला दरीफ की बजरिया में कब्रिस्तान है, जिसमें बीते दिन जेसीबी द्वारा जमीन को समतल किया जा रहा था। प्रशासन का कहना है कि कब्रिस्तान कमेटी ने उनसे शिकायत किया था कि वहा असामाजिक तत्त्व बैठ कर जुआ खेलते है और शराब का सेवन करते है. इसके कारण वा की मिटटी को बराबर करवाकर चारदीवारी करवाना है, इसी बीच शुक्रवार को को डाॅ तनवीर के नेतृत्व में बसपाई वहां पहुंचे उनका आरोप था कि कब्रिस्तान को खोदा जा रहा है इस आरोप पर उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना था कि कब्रिस्तान में कई बुजुर्गानेदीन दफ्न हैं। कब्रों को जेसीबी से समतल कर दिया गया है। मिट्टी उठाकर बाहर ले जाई जा रह है तनवीर ने कहा ये मिट्टी क्यों उठायी गयी किसके कहने पर उठी और यहां से उठकर कहां डाली इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को इसकी जानकारी मांगने की बात भी कही थी। इसी मामले को लेकर शनिवार को डाॅ तनवीर के नेतृत्व में बसपाइयों ने शहर में बाइक रैली निकाली थी और कलक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। इस दौरान डा तनवीर की पुलिस से नोकझोंक भी हुई थी।
उधर पुलिस की माने तो डॉ तनवीर पर मदरसा कोहना कब्रिस्तान में मुर्दों के साथ डॉ तनवीर ने फोटो खींच कर शहर का अमन चैन बिगाड़ने का प्रयास किया है | उधर डॉ तनवीर की माने तो इस ऐतिहासिक कब्रिस्तान को पाट कर तालाब बनाया जा रहा है जिस दौरान कब्रिस्तान से अस्थि कंकाल बहार आ गए है साथ ही डाॅ तनवीर ने कहा कि वाल्मीकि बस्ती को भी पुलिस गिराना चाह रही है. जिस कारण उनके अस्पताल मे तोड़ फोड़ कर उनके धोखे में उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. जब डाॅ तनवीर समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे तो उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के लिए पुलिस लाइन ले जाया गया।
क्या है वाल्मीकि बस्ती का मसला- शहर के सबसे पाश इलाके में बना एक माल के बराबर से बाल्मीकि बस्ती है, प्रशासन का कहना है कि यह बस्ती अवैध है और इसको हटाना है.वही बाल्मीकि बस्ती के रहने वालो ने आरोप लगाया है कि उक्त माल कैबनेट मंत्री आज़म खान का है और उनके इशारे पर माल की खूबसूरती बढाने के लिए ही प्रशासन बाल्मीकि बस्ती तोडना चाहती है, किसके लिए वर्ष 2006 से हम संघर्ष कर रहे है. डॉ तनवीर समर्थको का आरोप है की कल की रात बहार से भारी पुलिस बल मंगवाकर बाल्मीकि बस्ती तोड़ने का प्लान प्रशासन का था जिसके तहत डॉ तनवीर की गिरफ़्तारी का बहाना बनाया गया है.
क्यों हुई डॉ तनवीर की गिरफ़्तारी :-
प्रशासनिक सूत्रों की माने तो वक्फ बोर्ड के तरफ से पुलिस को एक शिकायत मिली कि डॉ तनवीर ने कब्र को खुदवाकर हड्डियों के साथ अपनी फोटो खिचवा कर शहर में अफवाह फैलाने की कोशिश की है जिससे शहर का माहोल और अमन चैन खतरे में पड़ जाए. वही डॉ तनवीर के समर्थको का कहना है कि यह शिकायत मंत्री आज़म खान के इशारो पर की गई है, यदि ऐसा था तो शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन और शनिवार के विरोध प्रदर्शन के समय प्रशासन ने सही जवाब क्यों नहीं दिया कि आखिर मिट्टिया क्यों उठाई जा रही है और मिट्टिया कहा जा रही है.