संजय ठाकुर
किताबें तो आईं पर केवल कक्षा एक के लिए
मऊ : सरकारी प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था अभी भी लचर है। इसमें अनिवार्य व नि:शुल्क शिक्षा किस प्रकार दी जा रही है यह देख शिक्षा विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं। अध्यापक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। यहां तक कि अधिकारियों के पहुंचने पर भी अध्यापक विद्यालय कैंपस के बाहर आराम फरमाते मिल रहे हैं। नया शिक्षा सत्र अप्रैल माह में ही शुरू हो गया है। बावजूद इसके अभी भी बहुत से स्कूलों में स्कूल चलो अभियान की रैली भी नहीं निकल पायी है।
कक्षा एक के बच्चों को छोड़कर अभी तक अन्य कक्षाओं के छात्रों को किताबें भी नहीं मिल सकी है। कक्षा 1 की किताब कलरव एक सप्ताह पहले जिले में आयी है। रानीपुर के एबीआरसी मतलूब रहमान के अनुसार अभी अन्य कक्षाओं की किताबें 25 अगस्त के बाद ही आ पाएंगी। अभी कक्षा एक की किताबों का ही वितरण किया जा सका है।
निरीक्षण में फिर अनुपस्थित मिले शिक्षक
बीएसए के निर्देश पर शनिवार को शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने रतनपुरा विकास खंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय बेरुकी में सुबह आठ बजे तक ताला लटकता रहा। प्रधानाध्यापिका शीला सिंह, सहायक अध्यापिका मुसर्रत जहां, अभिषेक यादव अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय जमदरा के निरीक्षण में असलम, धनंजय मिश्र, देवेश राय, अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय जमदरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक विंध्याचल यादव तो मौजूद मिले किन्तु जनार्दन शर्मा अनुपस्थित रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनारिया कोपागंज की सहायक अध्यापिका कनकलता अनुपस्थित मिली किन्तु उपस्थित पंजिका पर उनके हस्ताक्षर मिले। इसी प्रकार प्राथमिक सम्हरूआ रतनपुरा में रंगाई-पुताई नहीं हुई थी। उक्त स्कूलों का निरक्षण बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक अखिलेश सिंह व जिला समन्वयक प्रशिक्षण गजे्द्र सिंह ने किया। ढ्ढेय अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी है।