जयपुर। हिंगोनिया गौशाला में हो रही गौमाता की मोत के विरोध में सरकार को सद्धबुद्धि देने और मृत गौमाता को श्रदाँजलि देने के लिए बनीपार्क ब्लॉक काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष् मनोज मुदगल ने गर्वनमेन्ट हॉस्टल स्तिथ शहीद स्मारक पर मृत गौमाता को श्रदाँजलि देने के लिए तथा सरकार को सद्धबुद्धि देने के लिए मोमबत्ती जला कर श्रदाँजलि समारोह आयोजित किया ।
जयपुर शहर जिला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष् प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा ।की ये मोमबत्ती सरकार को सद्धबुद्धि देने व् मृत गौमाता को श्रदाँजलि देने तथा प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा किये गये अँधेरे को रौशनी दिखाने के लिए की गई हे ।गायो की मोत के लिए राज्य सरकार का भृष्टाचार जिम्मेदार हे ।काँग्रेस पुरे प्रदेश में आंदोलन करेगी ।और गायो की मोत के लिए काँग्रेस राज्य सरकार को जिम्मेदार मानती हे ।काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष् मनोज मुदगल ने बताया की इस कार्यक्रम में जयपुर अध्यक्ष् प्रताप सिंह खाचरियावास ,डॉ महेश जोशी ,ज्योति खंडेलवाल ,अमिन कागजी ,डॉ प्रहलाद,सोनू गुप्ता ,विमल यादव ,समीर सुखीजा ,हरेन्द्र पाल ,इक़बाल कुरैशी ,विष्णु बियानी ,आदि प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी गण पार्षद ,अध्यक्षगण,शामिल हुए