कुलदीप।
गाजियाबाद। बीजेपी ने आज आजादी के 70 वें साल को धूम धाम से मनाया। महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम “जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी ” के थीम के अन्तर्गत किया गया । जिसका शुभारम्भ सुबह जनरल वी.के.सिंह व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया । स्वयं दो पहिया वाहन से तिरंगा यात्रा की अगुआई करके दोनों ने तिरंगा यात्रा को आगे बढ़ाया।
ये तिरंगा यात्रा सांसद निवास राज नगर से शुरू होकर गांधीनगर से रमतेराम रोड से चौपला बाजार से दिल्ही गेट् से दुध्वेश्वर मंदिर से प्रताप विहार होते हुये विजय नगर में समाप्त हुई ।यात्रा का कई स्थानों पर व्यापारियों द्वारा फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया । महानगर मिडिया प्रभारी नीरज गोयल ने बताया इस तिरंगा यात्रा को विधानसभा के हिसाब से शहर विधानसभा की यात्रा माना जायेगा एवं मुरादनगर तथा साहिबाबाद विधानसभा में ये तिरंगा यात्रा होनी बाकी है पार्टी के निर्देशानुसार तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम 15 अगस्त से 21अगस्त 2016 तक तीनों विधानसभाओं में होने हैं । तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मुख्य मार्ग से होता हुआ पूरी शहर विधानसभा में निकले । जनरल साहब ने समापन पर अपने सम्बोधन में मोदी सरकार की 70 योजनाओं (फसल बीमा आदि ) को सभी जनों के बीच में बताया और कहा कि इन योजनाओं का लाभ हमें उत्तर प्रदेश सरकार नहीं लेने देना चाहती है अत: हमें अगर सभी योजनाओं का लाभ लेना है तो प्रदेश सरकार को उखाड़ कर भाजपा की सरकार लानी होगी ।
महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपने सभी साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम कि सफलता भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतृत्व ,कार्यकर्ता व मातृ शक्ति की एकजुटता का परिचायक है ।मेरी ओर से सभी को आजादी के 70 वें वर्ष की बहुत बहुत बधाई ।तिरंगा यात्रा में राजा वर्मा ,अनिल स्वामी ,अशोक गोयल ,आशा शर्मा ,मनवीर नागर ,सचिदनँद शर्मा ,राजीव अग्रवाल , लेखराज माहौर ,राजेश त्यागी ,अमित त्यागी ,अर्चना सिंह ,सुरेन्द्र नागर ,गौरव गर्ग, साक्षी ,पूनम कौशिक ,शीतल ,कुसुम ,बिमला रावत ,रूबी अग्रवाल ,नीरू शर्मा ,प्रीति सागर ,रानी ,सुदेश कश्यप ,राकेश त्यागी ,बलराम रावल ,पीताम्बर पाल , कम्बोद बाबू, धीरज शर्मा ।मीडिया प्रभारी -नीरज गोयल ,राहुल गोयल ,संजय गर्ग ,अमित भारद्वाज, प्रदीप चौधरी ।