Categories: Crime

गोरखपुर के मेयर को मिली धमकी, पुलिस जुटी जाँच में।

प्रदीप चौधरी।
गोरखपुर: राजनीति में कब कौन किसका दुश्मन बन जाए कहा नहीं जा सकता। कुछ इस तरह की दास्ताँ है शहर के प्रथम नागरिक महापौर की। अभी कुछ माह पूर्व किसी सिरफिरे ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके धमकी दिया था कि मेयर का घर बम से उड़ा दिया जाएगा और इस फोन के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। बाद में कंट्रोल रूम के रिकॉर्ड से उक्त फोन कालर को ट्रेस कर लिया गया और उसे मनोविक्षिप्त घोषित करके छोड़ दिया गया।

इसी क्रम में आज गोरखपुर शहर के नगर निगम की महापौर डॉक्टर सत्या पांडे को स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है। जिसे तिहाड़ जेल के हाई रिस्क वार्ड से शातिर अपराधी टोनी ओझा ने भेजा है।
पत्र का मजमून कुछ इस तरह है कि कैसी हो मेयर साहिबा आपने शहर के लिए कुछ नहीं किया है इसलिए 26 अगस्त तक अपना पद छोड़ दो क्योंकि शहर का अगला मेयर मेरा छोटा भाई मनोज ओझा होगा। इसलिए 26 अगस्त तक अपना त्याग पत्र दे दो। अगर 26 अगस्त तक तुमने इस्तीफा नही दिया तो मैं 31 अगस्त को तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। क्योंकि जल्द ही शहर का अगला मेयर मनोज ओझा होगा। नीचे उसने अपना नाम टोनी ओझा गोरखपुरिया, तिहाड़ जेल, दिल्ली लिखा है।
कौन है टोनी ओझा
टोनी ओझा दिल्ली एन सी आर का माना हुआ ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना है। जो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रो से महंगी चार पहियां छिनवा कर और चोरी करवाकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बेंचवाता था। मई 2010 में पहली बार इसका नाम सुर्ख़ियों में आया जब दिल्ली और हरियाणा पुलिस की संयुक्त क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र से एक दर्जन महंगी गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया था।
जिसमे पुलिस अभी उसे ट्रांजिट पर दिल्ली ले जाती इसके पूर्व ही उसने खोराबार के ही तारामंडल इलाके में सिपाही की हत्याकर फरार हो गया था। टोनी को कुछ माह बाद इसी क्षेत्र से दुबारा गिरफ्तार कर पुलिस दिल्ली ले गयी।जिसमे वह तिहाड़ जेल में इन दिनों बन्दी है।
pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

11 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

12 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

12 hours ago