मन की बाते …
उतर प्रदेश के देवरिया जिले की कहानी है देवरिया में बहुत दिनों से कथाकथित अंग्रेजो जैसे राजनेता व बाहुबलियों का प्रभाव चरम सीमा को तार तार करते हुए गरीबो और मजदूरों के सम्मान को खेलवाड़ करते लोगो के हौसले आसमान छू रहे थे । तभी इन गरीबो की पुर से समाज सेवा का फौलाद आसमान से सच्चाई का ढाल लिए । प्रभाकर चौधरी देवरिया की सर जमी पर आ गए । गौर करें देवरिया के पुलिस महकमा प्रभाकर चौधरी के आते ही अपनी पुरानी चाल छोड़ पुलिस अधिक्षक के नये तेवर में बदलने की कोशिस करने लगा । इनकी इतनी निर्देशो से पुलिस विभाग के साथ साथ सत्ता धारी भी हिलने लगे । जिससे कोई भी गलत काम नही हो पाता ।
लेकिन एक सवाल खड़ा होता है कि क्यों अच्छे लोगो को हटा दिया जाता है। लेकिन आज पूरी देवरिया की जनता पुलिस अधिक्षक के जाने की बात सुन सभी लोगो में निरासा छा गई है। आखिर देवरिया में अभी तक अनेको पुलिस कप्तान आये पर इतना जनता का प्रिय कोई नही हुआ की कप्तान के बदलने से लोगो के आँसू आ जाये । जनता ये सोच रही है कि नए पुलिस कप्तान प्रभाक चौधरी के नक्से कदम पर चले तो देवरिया धन्य हो जायेगी ।