रविन्द्र दुबे की कलम से हाल-ए–जौनपुर। जाने कहा मिला लावारिस अवस्था में बालक
माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन ने सीएम को भेजा पत्रक
जौनपुर। माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन जौनपुर इकाई ने प्रदेश के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी योजनान्तर्गत कम्प्यूटर शिक्षकों के मानदेय एवं सेवा बहाली की मांग को मुख्यमंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र भेजा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। उनकी मांग है कि कम्प्यूटर शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा एक निश्चित मानदेय पर रखा जाय। कम्प्यूटर शिक्षकों का पद सृजित कर पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाय। इस अवसर पर मनोज यादव, कमलेश यादव सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
जेवर की दुकान से चोरी की एसपी से हुई शिकायत
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ताड़तला मोहल्ला निवासी मुन्ना लाल सोनी ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये गुहार लगायी है। पीड़ित के अनुसार उसकी दुकान बक्शा क्षेत्र के अलीगंज बाजार में आभूषण की दुकान है। बीते 14 अगस्त को दुकान मालिक का पुत्र मुनौव्वर ने बताया कि दुकान का ताला तोड़कर चोरी हुई है जिस पर वह मौके पर पहुंचा। दुकान में घुसकर देखा कि तिजोरी का ताला तोड़कर सभी जेवर चोरी हो गये हैं। उसके अनुसार 7 किलो के चांदी के निर्मित जेवर, 130 ग्राम के सोने के जेवर, 45 हजार रूपये नगद गायब थे। सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर हताश होकर पीड़ित ने आरक्षी अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर गुहार लगाकर चोरी का पर्दाफाश करने की मांग किया।
लावारिस अवस्था में मिला बालक
जौनपुर। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति संजय उपाध्याय ने बताया कि जौनपुर जनपद थाना लाइन बाजार अन्तर्गत वाजिदपुर तिराहा पर एक बालक (8-9) वर्ष का लावारिस अवस्था में मिला। जिसकी प्रस्तुति न्यायालय के समक्ष काशीम अली द्वारा कराया गया। बालक अपना नाम पता कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। परिवार पहचान न हो पाने के कारण बालक को उचित संरक्षण हेतु राजकीय बालगृह (शिशु) शिवकुटी इलाहाबाद में संरक्षण हेतु आदेश पारित कराया गया।