राजेंद्र केशरवानी और दिग्विजय सिंह
कानपुर 13 अगस्त 2016,आज जनता दल (यू)के तत्वाधान में बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा नाना राव पार्क कानपुर में दिए गए धरना के माध्यम से कहना है कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है अचानक दलितों पर अत्याचार बढे हैं कहीं गौरक्षा हैंड पाइप कुआं से पानी भरने तथा बेगार न करने पर सामंती प्रवृत्ति के लोगों द्वारा हमले व् अत्याचार बढे हैं
अहमदाबाद में दलितों को नंगे बदन जानवरों की तरह पिटाई करके उन्हें प्रताड़ित व् अपमानित किया जाना घोर निंदनीय है दलित उत्पीड़न के खिलाफ वर्ष 1989 में राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम लागू किया गया था जिसे बनाया जाने की जरूरत है दलित उत्पीड़न करने वालों तथा गौ रक्षा के नाम पर दलित व मुस्लिम वर्ग के लोगों के ऊपर होने वाले अत्याचार पर केंद्र व राज्य सरकार सख्त कानून बना और सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए अन्यथा पूरे देश में अराजकता फैल सकती है|
दलितों का मुस्लिमो पर अत्याचार रोकने के लिए शख्त कदम उठाए जाने की मांग की गई धरने की अध्यक्षता नगर प्रदीप यादव ने किया व संचालन साकिर अली उस्मानी ने की। धरने में प्रमुख रूप से रवि तिवारी ,बलवान सिंह यादव, एम्.के सचान, नसीम अख्तर ,राज किशोर वर्मा, राहुल यादव, नरपत सिंह कोरी, सौरभ मिश्रा, रामविलास कटोरिया ,राजकुमार गुप्ता, तारा शर्मा ,रामपाल सिंह ,श्रीराम यादव, जाहिद अली अंसारी, महबूब आलम ,सोहेब मंसूरी ,मोहम्मद नौशाद, रमा मसीह, हरी सिन्ख,अनिल बाबू चौधरी एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।।।