इब्ने हसन ज़ैदी।
कानपूर में आज रात हैलट अपर इंडिया हास्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया कानपूर का यह सबसे बड़ा जच्चा बच्चा हास्पिटल है रात लगभग ग्यारह बजे हास्पिटल के एनआईसीयू के बाहर लगे पावर बोर्ड में आग लग गई इस आग से पुरे हास्पिटल में हड़कंप मच गया लोग अपने अपने बच्चो को लेकर आईसीयू औरवार्दो से भागने लगे सुचना पाकर तुरंत मौके पर आई पुलिस ने फायर विभाग को सुचना दी लेकिन जब तक फायर विभाग की गाडी आती हास्पिटल की सैकड़ो महिलाये हर वार्ड से अपने बच्चो को लेकर हास्पिटल से बाहर निकल आई सबसे हैरानी की बात यह थी की इस हास्पिटल में आग बुझाने का कोई ज़रा सा भी इंतजाम नहीं था यह अच्छा हुआ की आग ने ज्यादा विकराल रूप नहीं लिया उससे पहले ही कंट्रोल कर ली गई
अपने नवजात बच्चे को लेकर भर्ती ममता ने बताया कि मैं नवजात बच्चे के साथ बाहर सड़क पर बैठी हु। अंदर हास्पिटल में आईसीयू के बाहर आग लगी है इसलिए हम बच्चे के साथ बाहर भाग आये
एक फायर अधिकारी ने कहाकि यहाँ आग लगी थी दो गाड़िया मौके पर आई है आग पर काबू पा लिया गया है
मरीज़ के साथ आई कोमल ने बताया कि बच्चे के साथ जल्दी से भाग कर आये है क्या करे अंदर इतना धुँआ भर गया है तो बाहर भागना पड़ा।
संजीव सिंह इस्पेक्टर ने बताया कि ये आग हास्पिटल में लगी थी हम लोगो ने आकर फायर विभाग को फोनकर बताया कोई जनहानि नहीं हुई है आग बुझ गई है