Categories: Crime

लखीमपुर (खीरी) फूलबहेड़ पुलिस को मिली सफलता

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) फूलबहेड़ पुलिस  को अंतरजनपदीय आटोलिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने  मे सफलता  प्राप्त की है । जानकारी  के अनुसार  दोनों  सदस्य सीतापुर जिले के थाना लहरपुर के निवासी हैं।पुलिस  को उनके पास से तीन मोटरसाइकले और एक  टाटा सफारी  बरामद की है जिसमें  दो मोटरसाइकलों की चोरी की रिपोर्ट लखनऊ  के मढियागाँव थाने और एक मोटरसाइकल की चोरी की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज है। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार बीते दिन रात को फूलबहेड़ थाना पुलिस  मुरावनपुरवा गाँव के नजदीक ही गस्त कर रही थी ,तभी रास्ते  में एक टाटा सफारी  और तीन मोटरसाइकलो से लोग आते दिखाई  दिये। पुलिस  ने जब उन्हें रोकना चाहा तो तीनों फरार हो गये पर पुलिस  ने दो अभियुक्तों को जैसे तैसे दबोच लिया और उनके पास से गाड़ियों के  कागज  नहीं  मिलें। पकड़े  गये अभियुक्त की पहचान सीतापुर थाना  के लहरपुर के गाँव  अहिरनपुरूवा निवासी संतोष  कुमार  और बहादुर  के नाम से हुई ।पूछताछ  पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा  पता चला कि यह गाड़ियाँ  चोरी की हैं  और वह इसे बेचने के लिए नेपाल  ले जा रहें  हैं।फिलहाल दोनों अभियुक्तों को जेल भेज  दिया गया है और साथ ही खुलासा  करने  वाली टीम को अपर पुलिस अधीक्षक ने पांच  हजार रूपयो  का इनाम घोषित किया है। खुलासा करने वाली टीम में  एस आनंद शाही ,एस आई शिव कुमार, प्रभारी आलोकमणि त्रिपाठी सहित  ओर भी लोग सामिल हैं।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago