पलिया कलां (खीरी)। थाना मैलानी के ग्राम सभा सुआ बोझ मझरा ककरा कुआं नंबर5 में एक बाघ ने घास काटने गयी लड़की पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया जिसके कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल छा गया ।जानकारी के अनुसार लड़की अपने खेत पर घास काट रही थी लड़की का खेत जंगल के किनारे ही है तभी पीछे से घात लगाये बाघ ने उस पर हमला कर दिया और खींचते हुए जंगल की तरफ ले जाने लगा यह देखकर कि एक बाघ उसकी लड़की को खींचकर ले जा रहा है
लड़की की मां शोर मचाने लगी साथ ही वह लड़की का पैर पकड़कर अपनी ओर खींचने लगी ।लड़की की मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी शोर मचाने लगे । शोर सुनकर बाघ लड़की को छोड़कर जंगल में चला गया पर लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी। लड़की का नाम वंदना पुत्री इंच लाल उम्र 12 वर्ष बताई जाती है बाघ के हमले की सूचना पर मोके पर तुरंत ही फोरेस्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके का जायजा लिया ।लड़की की मौत की खबर सुनकर सरस्वती गर्ल्स आँफ कालेज के विजय लाल मौके पर पहुँचे और उन्होंने मृतक लड़की के परिवार को सांत्वना दी और wwf परियोजना के अधिकारी राधेश्याम ने मृतक लड़की के परिवार जन को दस हजार रुपए दिये। बाघ के गाँव के नजदीक आने से गाँव वालो में दहशत का महोल छा गया है इसे पहले भी बाघ ने कई बार हमला कर लोगों की जान ली है फिलहाल यह पता नही लग पाया है कि बाघ आदमखोर है या फिर वह जंगल में भोजन न मिलने से हमला कर रहा है ।