आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मुलायम सिंह के गढ़ में रविवार को पूर्वांचल में चुनावी प्रचार का बिगुल फूंका। महारैली में सपा, भाजपा व कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि हमें 2017 में सत्ता में आने से कोई नही रोक सकता है। उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन के वादे बुरे दिन में बदल गये हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी ने सांप्रदायिकता बढ़ाने का काम किया है। बीजेपी दलितों और अति पिछड़ा वर्गो को बहला रही है।
कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की पद यात्रा और रथ यात्रा से कोई भला नही होने वाला है। उन्होने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा गुंडों और अपराधियों की सरकार है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हालत इतनी खराब हो गयी है कि बसपा के रिजेक्टेड माल को बिना जांच-पड़ताल लेने के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि केंद्र से दिल्ली की कानून व्यवस्था नही संभल रही है तो वे उत्तर प्रदेश को क्या संभालेगी। आंतकवाद के नाम पर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा के दो सालों की सरकार में पूर्वांचल में कितना विकास हुआ है। गरीबों को कितना सस्ता अनाज मिल रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा- सपा की उत्तर प्रदेश में मिलीभगत है। वह दंगे कराकर सत्ता में आना चाहते है। इस रैली में भारी भीड़ को देखकर बसपा सुप्रीमो काफी गदगद थीं और उनकी पूरी कोशिश थीं कि सपा के मुस्लिम वोट बैंक में किसी तरह सेंध लगाया जाय।