विधायक उमाशंकर सिंह ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत, शुरू किया लंगर
अखिलेश सैनी
बलिया। एनएच-31 के बलिया-बैरिया मार्ग की पटरियों पर रह रहे बाढ़ व कटान पीड़ितों के बीच बुधवार को पहुंचे विधायक उमाशंकर सिंह ने न सिर्फ राहत सामग्री वितरित किया, बल्कि लंगर भी संचालित करवाया।थाली-गिलास,गुड़, चिउरा, बिस्कुट, बे्रड, मोमबत्ती, माचिस, खरी,भूसा व दवाईयों का 3000 पैकेट लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि पीड़ितों की सेवा से बढ़कर दूसरी सेवा नहीं हो सकती।
आपदा की इस घड़ी में छात्र शक्ति सेवा संस्थान आपके साथ खड़ा है। हर संभव सहायता व मदद उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए संस्थान की तरफ से कुछ कारसेवकभी तैनात किये गये है, जो 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे। सुघरछपरा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रांगण में बाढ़ पीड़ितों के लिए विधायक ने लंगर का भी शुभारंभकिया, जहां पीड़ितों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर हरिकिशोर सिंह, हरि सिंह,अजय सिंह, प्रभात सिंह, मनीष सिंह, सतीश सिंह,हरिशंकर सिंह, सुनील सिंह, नन्हें सिंह, मुकेश सिंह,सत्येन्द्र सिंह, सचिन्द्र सिंह, बब्लू सिंह, बलवंत सिंह, पिन्टू सिंह रहे।