गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की भरमार, जल्द होगी कार्रवाई
बलिया : बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की भरमार से ग्रामीण इलाकों के बच्चों का भविष्य हुआ अंधकारमय। ऐसे विद्यालयों की फीस भी मान्यता प्राप्त कांवेंट स्कूलों की तरह ही आम आदमी की पहुंच से काफी दूर। ऐसे विद्यालयों के पास न तो कुशल अध्यापक हैं और न ही अन्य संसाधन। शासन स्तर से प्राथमिक स्कूलों में फल, दूध के साथ मध्याह्न भोजन आदि देने के बाद भी यहां अपने बच्चों को कोई भेजना नहीं चाह रहा है। ऐसे में लाख प्रयास के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। बड़ी बात तो है कि गैर मान्यता प्राप्त ऐसे विद्यालय अधिकारियों की कृपा से बेधड़क टीन-टप्पर व मड़हे में संचालित हो रहे हैं जहां कभी भी दुर्घटना आदि होने की प्रबल संभावना बनी रहती है।
जल्द चलेगा अभियान : बीएसए राकेश सिंह
बेसिक शिक्षाधिकारी डा.राकेश सिंह ने कहा कि ऐसे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच के लिए जल्द अभियान चलाया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रशाद मौर्य ने किया बलिया का दौरा
बलिया : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य आज बलिया में नरही कांड में मृतक विनोद राय के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने विनोद राय के तीनों लड़कियों को पार्टी के तरफ से एक एक लाख की सहायता राशि दिये और घटना की सीबीआई जांच कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख के सहायता के लिये मांग किया ।
बाढ में बही किशोरी, हुई मौत
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र बीएसटी बंधे पर इब्राहिमाबाद नौबरार पंचायत के घूरी टोला गांव के सामने बाढ़ के पानी की तेज धारा में प्रतिमा (8) पुत्री विशुन तुरहा की बहने से हुई मौत। नाविकों के प्रयास से शव को बरामद किया गया। बालिका बीएसटी बांध से पानी रेंग कर अपने घर की तरफ जा रही थीं। ग्राम प्रधान बच्चा यादव की सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे ।
बदमाशों किशोर पर धारदार हथियार से किया हमला, गंभीर रूप से घायल
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में बीती रात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे प्रधान सूचित शर्मा के नाती मन्नू शर्मा (17) पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से किया घायल । गंभीर हालत में इसका इलाज जिला अस्पताल में भर्ती।
पुलिस अधीक्षक की धमक से थानाध्यक्ष आये हरकत में, अवैध शराब कारोबारियों की नींद उङी
बलिया :- भीमपुरा पुलिस ने एसओ सारनाथ सिंह के नेतृत्व में दो दिन में आठ अवैध शराब के अड्डों पर की छापेमारी। दो लोग गिरफ्तार, 125 लीटर अवैध शराब बरामद, दर्जनों भट्ठियां समेत 20 कुंतल लहन और शराब बनाने के उपकरण किये गये नष्ट ।