अन्जनी राय
प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर दिया धरना
बलिया :- रेवती नगर निवासी एक अधेड़ के प्यार में पगलाई एक विधवा महिला का है। प्यार ने जब हद की सारी सीमाएं पार कर दी तो प्रेमिका प्रेमी के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। बिना अन्न जल की वह दरवाजे की चौखट पर दो दिन से बैठकर प्रेमी के आने का इंतजार कर रही हैं।
बताते चलें कि शिवशंकर पहली शादी मुनिया देवी से हुई थी। जिसकी एक लडकी है और उसकी भी शादी हो चुकी है। पहली पत्नी मुनिया देवी की मौत के बाद शिवशंकर ने नगर के ही छह बच्चों की मां को पत्नी की तरह अपने साथ रख लिया। जो आज भी उसके साथ रह रही हैं। इधर कुछ महीनों से शिवशंकर का प्रेम प्रसंग एक अन्य विधवा से भी चल रहा था। विधवा उसके साथ रहने की जिद्द पर अड़ी हुई है। इसी बीच वह सोमवार की शाम को अपने प्रेमी घर पहुंच गई और साथ रहने पर अड़ गई। यह देख प्रेमी भाग खड़ा हुआ। विधवा का कहना है कि वह अपने प्रेमी के दूसरी पत्नी के साथ रहते हुए तीसरी पत्नी के रूप में भी रहने को तैयार हूं। वहीं दूसरी ओर दूसरी पत्नी विधवा को बतौर सौतन स्वीकारने को तैयार नहीं है।
बलिया का अध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित, बीएसए ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
बलिया : अपनी निष्ठा व सेवा भावना से टीकादेवरी उच्चतर प्राथमिक विद्यालय (उप्रावि) में करीब दस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे शिक्षक विक्रमा सिंह यादव को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। गुरु-शिष्य परंपरा को कायम रख प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विक्रमा यादव को दिल्ली में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी उनको पुरस्कार से नवाजेंगे।
जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राकेश सिंह ने विक्रमा यादव की इस उपलब्धि पर विभाग के सभी लोगों को साधुवाद देते हुये उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनको मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया।
3 लाख रुपये की वसूली, 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बलिया : बकाया राजस्व वसूलने तथा विद्युत चोरी पर नकेल लगाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग ने रसङा कोतवाली परिसर के समीप विशेष शिविर लगाया। इस दौरान लोगों की समस्याओं का भी निष्तारण हुआ धरपकड़ अभियान के दौरान अवैध कनेक्शन लेने वालों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया। पूरे अभियान में 15 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया और तीन लाख राजस्व की वसूली की गयी।
सांप के काटने से युवती की मौत
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के मुकामी गांव में रीना (20) पुत्री परशुराम को चारपाई पर सोते समय सांप ने काट लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर किया हाथ साफ
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव में अज्ञात चोरों ने तेज नारायण पाण्डेय के घर में घर में घुसकर नगदी समेत लाखों रुपये के सामान व गहने चुरा ले गए। पीङित ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है।
घर का दरवाजा तोङकर लाखों की चोरी
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के सिसयंड कलां गांव में अज्ञात चोरों ने अमर चंद चौहान के घर का दरवाजा तोड़ कर आभूषण व अन्य सामानों को उङाया। सुबह गांव के बाहर खेत में टूटे हुए चार बक्से मिले। चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।