मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ।

चेक पाकर 125 छात्राओं के खिले चेहरे
मऊ :घोसी 125 छात्राओं के चेहरे पर मंगलवार को एक अलग खुशी छा गई विधायक सुधाकर सिंह जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं प्रमुख सुजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों के हाथों चेक पाते ही इनके चेहरे खिल गए स्थानीय नगर से सटे जैश किसान इंटर कालेज बनगांवा में मंगलवार की शाम को विभिन्न इंटर कालेजों से चयनित 198 में से आई 125 बालिकाओं को कन्या शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने हेतु प्रदेश सरकार की ‘कन्या विद्या धन’ योजना के तहत 30-30 हजार की राशि चेक के रूप में दी गई। विधायक श्री सिंह ने कहा कि यह राशि बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए एक सौगात होगी इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना और बालिकाओं को भी शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।

जिलाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अब कोई अभिभावक अपनी बेटी को स्कूल जाने से नहीं रोकेगा। उपजिलाधिकारी एसडी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके राय, परियोजना निदेशक डा. हरिचरन, जिला सूचना अधिकारी डा. जितेंद्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा एवं खंड विकास अधिकारी तेजभान सिंह एवं लेखाधिकारी आदि ने छात्राओं को उनके स्थान पर पहुंच चेक प्रदान किया। समारोह में विद्यालय की प्रबंधक अशरफुनिशां एवं प्रधानाचार्य परमानंद यादव सहित हरेक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

लंबित मांगो के निस्तारण के लिए कंप्यूटर अनुदेशकों ने दिया धरना
मऊ : लंबित मांगों के निस्तारण के लिए माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। संगठन के अध्यक्ष संजय सिंह पटेल ने कहा कि जल्द ही कंप्यूटर शिक्षकों से कार्य नहीं लिया जाता है तो 22 अगस्त को लखनऊ में धरना दिया जाएगा। ब्रजनारायण मल्ल ने कहा कि किसी भी दशा में मुख्यमंत्री के समक्ष कंप्यूटर अनुदेशकों की तैनाती की सहमति बनी थी किंतु इसके बावजूद इनकी बहाली नहीं की जा रही है। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित डीआइओएस को पत्रक सौंपा गया। इस अवसर पर सुशील सिंह, रजनीश सिंह,आदि मौजूद थे।
ज्यादातर शिकायतें राशन कार्ड की रही
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पर ज्यादातर मामले राशन कार्ड से संबंधित रहे सोनौरा,वलीदपुर आदि गांवों से आए शिकायती प्रार्थना पत्रों में इस बात की शिकायत थी कि गांवों के अपात्र लोगों को गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड थमा दिया गया है और जो पात्र है वह दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी आरपी पांडेय ने इन मामलों को गंभीरता से लिया तथा निर्देश दिया कि अपात्रों को मिल रहे राशन को बंद किया जाय शिवपूजन निवासी सिगाड़ी ने शिकायत किया कि उनके आवासीय पट्टे की पैमाइश नहीं की जा रही है इस पर उप जिलाधिकारी ने तुरंत पैमाइश के लिए तहसीलदार को निर्देश दिया इस अवसर पर तहसीलदार अनिल कुमार यादव, नायब तहसीलदार दिनेश चंद, कोतवाली प्रभारी रामस्वरूप वर्मा आदि लोग उपस्थित थे शिकायती प्रार्थना पत्रों की संख्या 92 रही, जिनमें से चार मामले निपटाये गये
400 छात्राओ को कन्या बिद्याधन का चेक बितरण किया गया
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के शहीद इंटर कालेज पर क्षेत्र की 400 छात्राओं को कन्या विद्या धन का चेक वितरण किया गया इस अवसर पर सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया क्षेत्र के शहीद इंटर कालेज पर क्षेत्र में संचालित इंटरमीडिएट कालेजों में सन 2016 के बारहवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को कन्या विद्या धन के 30 हजार रुपये का चेक वितरित करते हुए सदस्य विधान परिषद रामजतन राजभर ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने सभी का ध्यान रखते हुए योजनाओं को लागू किया है। इससे प्रदेश में खुशहाली व्याप्त है एमएलसी लीलावती कुश्वाहा ने कहा कि कन्या विद्या धन के रूप में मुख्यमंत्री ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन का उपहार भेंट किया है अब बहनों का भी दायित्व है कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री का साथ देकर सन 2017 के चुनाव में पुन: मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करे सपा प्रत्याशी राजेंद्र मिश्र ने कहा कि सपा सरकार ने इन साढ़े चार वर्ष में विकास के जो नए आयाम स्थापित किए है वह अपने आप में एक इतिहास बन गया है कार्यक्रम को शैलेंद्र यादव साधू, मुसाफिर यादव, हाफी सरफराज, गुड्डु चौधरी ने संबोधित किया इस मौके पर अपर जिलाधिकारी शिव कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय, प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह, हरिमोहन मल्ल् डा0 संजीव कुमार मल्ल, सुरेंद्र चौहान उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *