अन्जनी राय/ संजय ठाकुर
अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जआरोपी पहले भी कर चुका है इस तरह का कृत्य
मामला मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र से संबंधित है। एक मेडिकल हाल संचालक के उपर 13 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म करने का का आरोप लगा है। पीङित बालक आरोपी के मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था।
आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक अक्सर नौकर को घर पर रोक लेता था और लड़के के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था। इसी बीच जब लड़के की हालत खराब होने लगी तो वह आरोपी यहां जाना बंद कर दिया। जब परिजनों को मेडिकल हाल पर न जाने का कारण बताया तो परिजनों के होश उड़ गए। बताया कि मेडिकल संचालक किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी देता था। इस संबंध में कुछ स्थानीय लोगों के साथ परिजन थाने पहुंचे तो उन्हें भगा दिया गया। इस मामले की जानकारी सांसद से लगायत पुलिस अधीक्षक को दी गई। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ लड़के व उसके पिता ने एसपी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी दी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आरोपी मेडिकल संचालक पर इसके पूर्व भी पड़ोस के एक 10 वर्षीय लड़के के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोप में पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था।
विद्युत् करेंट की चपेट में आने से अधेङ की मौत
मऊ : दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद सिपाह गांव में स्वामी प्रसाद निषाद (48) की बिजली की चपेट में आने से हुई मौत। खेत में पानी चलाने के लिए बिजली के तार को बनाते समय हुआ हादसा।
लग्जरी वाहन खाई में पलटी, 5 लोग घायल
मऊ : घोसी कोतवाली अंतर्गत घोसी-नदवासराय मार्ग पर कारीसाथ मोड़ पर ओवरटेक करने के प्रयास में एक लक्जरी वाहन खाईं में गिरकर पलट गया। इसमें सवार पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस द्वारा युवक को उठाये जाने के गुस्साए लोगों ने सङक जाम कर रोडवेज बस को तोङा
मऊ : दोहरीघाट पुलिस ने एक युवक को उठाया, गांव के लोगों में फैला आक्रोश, लोगों ने दोहरीघाट-मधुबन मार्ग को जाम कर लगाये पुलिस विरोधी नारे। मामला बिगङता देख पुलिस ने युवक को छोड़ा। इस दौरान गुस्साई भीङ ने स्थानीय डिपो से बेल्थरा रोड जा रही एक बस का शीशा तोड़ा । पुलिस ने इस मामले में 25 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
अधेङ ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
मऊ : दोहरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी के साथ एक अधेङ ने किया दुष्कर्म। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसका मेडिकल मुआयना कराते हुए मामले की जांच में जुटी। आरोपी घर छोङकर फरार।
बिजली के करेंट से हुई दो मौतें, बंद रहे पावरलूम, कोसते रहे विभाग को
मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भीरा वलीदपुर गांव में शनिवार की शाम लगभग चार बजे विद्युत करेंट से हुई दो बुनकरों की दर्दनाक मौत को लेकर पूरा गांव गम के समदंर में डूबा रहा। रविवार को बुनकरों ने अपने अपने पावरलूम को बंद रखा। हर कोई मृतक कमरुद्दीन व मुहम्मद आबिद के व्यवहार की प्रशंसा कर रहा था। दूसरी तरफ लोग विद्युत विभाग को कोस रहे थे। गांव के संभ्रांत नागरिकों ने दोनों के शवों का पंचनामा बनवाकर शनिवार देर रात में दफन कर दिया।
मनबढों ने तोड़ी पुलिस की कुर्सियां, दो पर मुकदमा दर्ज कर किया चालान
मऊ : घोसी कोतवाली अन्तर्गत मझवारा बाजार में पुलिस द्वारा गाड़ी तेज चलाने व स्टंट करने से मना करने पर कुछ मनबढों ने मधुबन मोड़ पर बने अस्थायी चेक प्वाइंट पर पहुंच कर कुर्सी व अन्य बैठने का सामान तोड़ दिया गया।इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दो युवकों सहबाज खान और अनुराग राय के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं सामान क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।