रामपुर की प्रमुख खबरें, रवि शंकर दुबे के साथ

रविशंकर
यु.पी. एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के लिपिक वर्गीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर के कार्यालय पर आज उत्तर-प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रांतीय महामंत्री श्यामसुंदर तिवारी के पत्र के अनुपालन में निश्चितकालीन हड़ताल शुरू की। जिसमें शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रदेश में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की स्थानांतरण तथा अन्य 22 सूत्रीय मांगों को न मानने के विरोध में धरना दिया गया

जिसमें जनपद रामपुर के समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय बंद कर सामूहिक रुप से जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर में एकत्रित हुए तथा हड़ताल को यथावत चलाए रखने हेतु सर्वसम्मति से सहमति दी जिसमें मुख्य रुप से राकेश कुमार सक्सेना, जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री, पन्नालाल के द्वारा जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए हुए लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को हड़ताल के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया और बताया गया कि जब तक लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के अनैतिक रूप से किए गए स्थानांतरण निरस्त नहीं किए जाते तब तक अनिश्चितकालीन धरना हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी ।

हड़ताल में दिनेश कुमार सक्सेना, विकार अहमद, प्रकाश जौहरी,राजकुमार शर्मा, सत्य प्रकाश, गुरूशरण सिंह, सोमेंद्र बहादुर सक्सेना, किशन लाल, राजेंद्र सिंह, प्रदीप चंद्र, देवेंद्र भटनागर,फिरोज,जावेद, मुकेश 
कुमार, नवीन सिंह विष्ठ आदि मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के नेतृत्व में शहजाद नगर पुलिस टीम का सराहनीय कार्य। प्रतिबंधित ई- कचरा जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले 13 गिरफ्तार
रामपुर के थाना शहजादनगर क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हांसिल करते हुए  13 लोगों को गिरफ्तार किया ।जिसमें पुलिस ने बताया कि ये लोग प्रतिबंधित ई- कचरा जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे थे।पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के अनुसार ये लोग कचरा जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे थे ।पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे जला और अधजला कचरा बरामद किया गया है उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे लोग मुरादाबाद से इस ई-कचरे को लाकर चोरी से रात्रि के समय रामपुर क्षेत्र में जलाकर उसमें से कीमती धातुओं एल्युमीनियम, तांबा आदि निकालने का काम किया करते थे। इसके अलावा इस काम में उपयोग में लाए जा रहे तीन चौपहिया वाहनों को भी  कब्जे में ले लिया गया है।
जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार,सुनी दर्जनों की गुहार।
प्रार्थना-पत्रों पर संबंधित अधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालयों में 10 से 12:00 बजे तक बैठकर सुने जनता की फरियाद। जिलाधिकारी अमित किशोर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में गत दिनों के भारतीय 10:00 से 12:00 बजे तक 40 से अधिक लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने विभागों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण 1 सप्ताह में करके अवगत कराएंगे सभागार में सभी विभागों के द्वितीय स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तहसील दिवस को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में नियमित रुप से अपने कार्यालय में बैठकर बैठकर प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक जनता की शिकायतों को सुने और गंभीरता से उसका निस्तारण करें उन्होंने बताया कि जनता दरबार में अवैध कब्जा भूमि की पैमाइश विधवा पेंशन किसान दुर्घटना बीमा योजना विद्युत एवं राशन कार्ड बनाने आदि की शिकायतें प्राप्त हुई जिन पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने विद्युत उपकेंद्र लालपुर का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने आज यहां 132 केवी उपकेंद्र लालपुर के कल होने वाले शिलान्यास स्थल पर पहुंच निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। तथा वहां पर उपस्थित विद्युत विभाग एवं अन्य कर्मचारियों को देर रात तक समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रदेश के कबीना मंत्री मोहम्मद आजम खान द्वारा कल 132 केवी उपकेंद्र लालपुर का शिलान्यास किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मुस्लिम बफ, नगर विकास अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आजम खान द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त को अपराहन 2:00 बजे 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का लालपुर कला में शिलान्यास किया जाएगा यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि इस उपकेंद्र के द्वारा 33 केवी उपकेंद्र डूंगरपुर 33 केवी उपकेंद्र जा इंटर कॉलेज 33 केवी उपकेंद्र निकट गांधी समाधि 33 केवी उपकेंद्र जिला चिकित्सालय एवं 35 केवी उपकेंद्र लालपुर को घोषित किया जाएगा जिससे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। जिससे लो वोल्टेज एवं ब्रेकडाउन की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी साथ ही उन क्षेत्रों में विकास कार्य में तेजी आएगी उन्होंने बताया कि लगभग 28 करोड़ की लागत से 132 केवी उपकेंद्र लालपुर का निर्माण किया जाएगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *